5 साल में 5 वजहों ने श्रेयस अय्यर को किया क्रिकेट से दूर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे?

Shreyas Iyer: सिडनी में हुई इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर जिस बात के आसार थे, वही होता दिख रहा है. श्रेयस अय्यर का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल दिख रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होनी है. लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर अभी भी अपनी इंजरी से रिकवरी मोड में हैं. ऐसे में उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है.

अक्टूबर 2025 में सिडनी में इंजरी के बाद से बाहर

श्रेयस अय्यर को चोट इस साल अक्टूबर में सिडनी में खेले भारत-ऑस्ट्रेलिया आखिरी वनडे में लगी थी. अय्यर को स्पिलिन इंजरी हुई, जिसके चलते उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. भारत के वनडे टीम के उप-कप्तान अभी भी अपनी उस इंजरी से उबर नहीं पाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके खेलने पर सस्पेंस का मतलब है कि वो अभी कुछ और समय क्रिकेट से दूर रहेंगे.

2021 में कंधे की इंजरी के चलते हुए थे बाहर

वैसे बीते 5 सालों में क्रिकेट से श्रेयस अय्यर की दूरी की ये कोई पहली घटना नहीं बल्कि 5वीं है. श्रेयस अय्यर का क्रिकेट से दूर रहने का सिलसिला साल 2021 में शुरू हुआ था. जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में 23 मार्च को मैच के दौरान कंधे की इंजरी हो गई थी. उस इंजरी के चलते अय्यर IPL 2021 के आधे सीजन दूर रहे थे.

2023 में पीठ की इंजरी के चलते बाहर

साल 2023 में उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ की इंजरी हुई, जिसने उन्हें क्रिकेट से दूर किया. उस साल अप्रैल में अय्यर की पीठ की सर्जरी हुई, जिसके बाद वो पूरा IPL नहीं खेल पाए थे.

2024 में 2 बार इन-इन वजह से बाहर

साल 2024 में उनकी पीठ की इंजरी फिर से उबर आई और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही अपना नाम वापस ले लिया. 2024 में दोबारा उभरी पीठ की इंजरी कहीं फिर से ना हो जाए, इसके लिए सितंबर 2025 में उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था. ये 5 सालों में चौथी बार था जब किसी ना किसी वजह से अय्यर क्रिकेट से दूर हुए थे.