देश की राजधानी दिल्ली में पोलो का महामुकाबला होने जा रहा है. शनिवार यानी 25 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में भारत की भिड़ंत मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन अर्जेंटीना की टीम से होगा. दिल्ली के 5 साल के अंतराल पर इंटरनेशनल पोलो मैच का आयोजन होने जा रहा है. दिल्ली कैंट के आर्मी इक्वेस्ट्रियन सेंटर में बुधवार को प्रतिष्ठित कोग्नीवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की शुरुआत भव्य अंदाज में हुई है.
इस अवसर पर KogniVera IT Solutions और इंडियन पोलो एसोसिएशन (IPA) ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्रॉफी का अनावरण किया. इसी के साथ टीम इंडिया और टीम अर्जेंटीना का औपचारिक परिचय कराया गया, जिससे दोनों टीमों के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले की उत्सुकता और बढ़ गई है.
कार्यक्रम के दौरान शानदार कोग्नीवेरा इंटरनेशनल पोलो कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया, जो भारत और अर्जेंटीना के बीच खेल भावना, परंपरा और आपसी सहयोग का प्रतीक है. इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि, राजनयिक, आर्मी अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
मैच में ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
टीम इंडिया की ओर से सिमरन शेरगिल, शमशेर अली, सवाई पद्मनाभ सिंह और सिद्धांत शर्मा मैदान में उतरेंगे। वहीं टीम अर्जेंटीना की ओर से जुआन ऑगस्टिन गार्सिया ग्रोसी, साल्वाडोर जाउरेचे, मटियास बाउतिस्ता एस्पासान्दिन और निकोलस जॉर्ज कोर्टी मादेर्ना खेलेंगे. दोनों टीमों के बीच मुकाबला रणनीति, ताकत और बेहतरीन हॉरसमैनशिप का शानदार प्रदर्शन होने की उम्मीद है.
कार्यक्रम के दौरान एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें KogniVera IT Solutions के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश शर्मा और भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र दीवान (QMG) सहित दोनों टीमों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
पांच साल के बाद दिल्ली में होगा मुकाबला
चर्चा के दौरान तकनीक, परंपरा और खेल भावना के मेलजोल पर विचार साझा किए गए. वक्ताओं ने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट न केवल भारत की खेल परंपरा को सशक्त करते हैं, बल्कि देश की पहचान को वैश्विक पोलो सर्किट में और मजबूत बनाते हैं.
इस मौके पर कमलेश शर्मा ने कहा कि पोलो सिर्फ गोल करने का खेल नहीं, बल्कि यह तालमेल, लय और साझा उद्देश्य की भावना है. ट्रॉफी के अनावरण और टीमों के औपचारिक परिचय के साथ अब सभी की निगाहें मुख्य मुकाबले पर टिकी हैं, जो दर्शकों को पोलो की रोमांचक दुनिया से रूबरू कराएगा.