पिछले कुछ वक्त में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खिलाड़ियों की संन्यास से वापसी ने खूब चर्चा बटोरी है. जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर हों या न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, इन खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट से लौटने का ऐलान किया और मैदान पर कदम रखा. इनके अलावा एक और स्टार खिलाड़ी ने भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटकर मैदान पर कदम रखा. मगर ये वापसी उम्मीदों के मुताबिक नहीं गई और सिर्फ 4 गेंदों के अंदर खेल खत्म हो गया. ये हाल हुआ साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का.
पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ्रीका और नामीबिया के बीच एकमात्र टी20 मैच से वापसी की. ये 468 दिनों में डिकॉक का पहला इंटरनेशनल मैच था. इससे पहले वो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में उतरे थे, जहां उनकी टीम को भारत से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि डिकॉक ने टी20 इंटरनेशनल से तो संन्यास नहीं लिया था लेकिन उन्होंने खुद को सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं किया था. मगर वो टेस्ट और वनडे से रिटायर हो चुके थे.
हाल ही में डिकॉक ने वनडे से रिटायरमेंट वापस लेने का ऐलान किया था और साथ ही टी20 में भी चयन के लिए उपलब्ध बताया था. इसके चलते ही उन्हें नामीबिया के खिलाफ खास टी20 मैच के लिए चुना गया था. शनिवार 11 अक्टूबर को ये मुकाबला खेला गया लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव होने के बावजूद बाएं हाथ के बल्लेबाज को यहां नाकामी मिली. पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए डिकॉक ने ओपनिंग की लेकिन पहले ओवर में ही वो आउट हो गए. अपनी पारी में डिकॉक ने 4 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 1 रन ही बना सके.
डिकॉक के लिए यहां तो वापसी अच्छी नहीं रही लेकिन उनके पास आगे भी अपना जलवा दिखाने का मौका होगा. वो अब यहां से जल्द ही पाकिस्तान जाएंगे, जहां साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. डिकॉक इस दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे. इसकी शुरुआत 28 अक्टूबर से पहले टी20 मैच के साथ होगी.
मगर सिर्फ डिकॉक ही नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए भी ये मैच अच्छा नहीं गुजरा. टीम के नियमित सदस्यों के बिना साउथ अफ्रीका की दूसरे दर्जे की टीम इस मैच के लिए उतरी थी और उसे नामीबिया के हाथों चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और वो सिर्फ 134 रन ही बना सकी. इसके जवाब में आखिरी गेंद पर लगाए चौके की मदद से नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया.