देश की राजधानी नई दिल्ली में एक बार फिर निशानेबाजों का जमावड़ा लग गया है. दुनियाभर में मशहूर दिल्ली की डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में फिर से सटीक निशाना लगाने की होड़ शुरू हो गई है क्योंकि दिल्ली में 44वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हो गया. शनिवार 25 अक्टूबर को करणी सिंह रेंज में इस चैंपियनशिप के मुकाबले शुरू हुए, जिसमें उत्तर भारत के दर्जनों शूटर हिस्सा ले रहे हैं और अगले कई दिनों तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस चैंपियनशिप नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI) की ओर से आयोजित की जा रही है और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन (DSRA) इसे संचालित कर रही है.
शनिवार को चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष जसपाल राणा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और साथ ही खेल भावना के प्रदर्शन की भी उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे निशानेबाज अपने असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे. मैं डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में अद्भुत प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक हूं.”
वहीं DSRA के संयुक्त सचिव इश्विंदर जीत सिंह ने टूर्नामेंट के अलग-अलग इवेंट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, “हमें विभिन्न शॉटगन इवेंट्स के लिए 200 से अधिक निशानेबाजों की भागीदारी की उम्मीद है, जिनमें स्कीट, ट्रैप और डबल ट्रैप इवेंट शामिल हैं.” उन्होंने इस चैंपियनशिप में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद जताई और प्रतिभाशाली निशानेबाजों को एक्शन में देखने के लिए उत्सुकता का इजहार किया. उन्होंने साथ ही DSRA की ओर से निशानेबाजों को एक विश्व स्तरीय मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता भी जताई.
DSRA ने इस साल पहले भी अलग-अलग इवेंट्स का आयोजन किया है. कुछ हफ्तों पहले ही इस एसोसिएशन ने दिल्ली के ही निशानेबाजों के लिए एक चैंपियनशिप का आयोजन किया था, जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. एक बार फिर करणी सिंह शूटिंग रेंज में दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों से आए कई युवा निशानेबाजों को अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा.
