Team Indi a Playing 11 Against Bangladesh: एशिया कप 2025 में सुपर 4 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। ग्रुप स्टेज में 12 मैच खेले गए, जिसके बाद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने अगले राउंड में जगह बनाई। सुपर 4 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने श्रीलंका को चौंकाने का काम किया और 4 विकेट से हराया। यह श्रीलंका की मौजूदा टूर्नामेंट में पहली हार है, क्योंकि उसने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया था।
बात की जाए टीम इंडिया (Team India) की तो उसे एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में अपना पहला मैच पाकिस्तान से 21 सितंबर यानी आज खेलना है। इस मुकाबले पर सभी की नजर है। वहीं इस मैच के बाद, भारतीय टीम को भी बांग्लादेश से टक्कर लेनी है। बांग्लादेश कई मौकों पर भारत को झटका दे चुका है। इसी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) अपनी मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी, ताकि बांग्लादेश के हाथों उलटफेर की संभावना ना रहे। इसी वजह से कुछ स्टार खिलाड़ियों को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और कौन से 4 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11
एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम (Team India) ने अपनी प्लेइंग 11 एक जैसी रखी थी, जिसमें बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल खेलते नजर आए। वहीं फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मौजूद थे। विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन दिखे।
वहीं पेस ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या व शिवम दुबे को मौका मिला। स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल खेले, जबकि स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मौका मिला। वहीं एकमात्र स्पेशलिस्ट पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह खेले।
हालांकि, ओमान के खिलाफ भारत ने वरुण और बुमराह को आराम देकर अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को भी मौका दिया। ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में टीम इंडिया (Team India) का कॉम्बिनेशन क्या रहता है। वैसे पूरी उम्मीद है कि भारत अपनी पहले दो ग्रुप मैच वाली प्लेइंग 11 के साथ ही जा सकता है। वहीं इन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश के खिलाफ भी उतर सकता है।
इन 4 खिलाड़ियों का Team India की प्लेइंग 11 से बांग्लादेश के खिलाफ कट सकता है पत्ता
अगर टीम इंडिया (Team India) ने उसी प्लेइंग 11 के साथ उतरने का फैसला किया, जो यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ उतारी थी तो इस स्थिति में फिर अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह को बाहर ही रहना पड़ेगा। इन चारों में से सिर्फ जितेश और रिंकू ने ही अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। इन दोनों को आगे भी मौका मिलने की उम्मीद कम ही है। वहीं अगर भारत ने दो पेसर को खिलाने का सोचा तो फिर अर्शदीप सिंह की वरुण चक्रवर्ती की जगह एंट्री हो सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
FAQs
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 में मैच कब खेला जाना है?
भारत और बांग्लादेश का T20I में हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India की घोषणा, गिल (कप्तान), जायसवाल, केएल, साई…..
The post 4 होनहार खिलाड़ी नजरअंदाज, 24 सितंबर को Bangladesh से होने वाले मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11 फिक्स appeared first on khelja.