37 साल की उम्र में बना सेलेक्टर, अब किया पद छोड़ने का ऐलान, बताई चौंकाने वाली वजह

इंग्लैंड क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. हाल ही में एशेज टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद एक दिग्गज ने सेलेक्टर के पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस पद को छोड़ने का फैसला किया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस दिग्गज को 3 साल पहले यानी नवंबर 2022 में ये जिम्मेदारी दी थी.

इंग्लैंड के सेलेक्टर का बड़ा फैसला

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ल्यूक राइट ने इंग्लैंड पुरुष टीम के सेलेक्टर पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद इस भूमिका से अलग हो जाएंगे. राइट ने नवंबर 2022 में सिर्फ 37 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभाली थी, जब उन्होंने 20 साल के पेशेवर करियर को अलविदा कहा था. राइट ने अपने फैसले के पीछे की वजह परिवार से दूर रहने और लगातार यात्राओं को बताया है.

ल्यूक राइट ने कहा, ‘पिछले तीन सालों में इंग्लैंड पुरुष टीम के सेलेक्टर के रूप में सेवा करना मेरे लिए वास्तव में सम्मान और सौभाग्य की बात रही है. मैंने इस भूमिका में खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया और जिन खिलाड़ियों को हमने आगे बढ़ाया है, उन पर मुझे बहुत गर्व है. “इस भूमिका में काफी यात्रा और घर से दूर समय बिताना पड़ता है, और एक छोटे परिवार के साथ, अब समय आ गया है कि मैं यह जिम्मेदारी अगले व्यक्ति को सौंप दूं. मैं भविष्य में क्रिकेट से संबंधित जो भी भूमिकाएं मिलें, उनके लिए पूरी रुचि और उत्साह के साथ तत्पर हूं.’

ब्रैंडन मैक्कलम पर भी खतरा

यह फैसला ऐसे समय आया है जब इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में 4-1 से करारी हार झेली है. इस हार के बाद ECB पूरी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहा है, ऐसे में हेड कोच ब्रेंडन मैककलम पर भी दबाव है. राइट का इस्तीफा एशेज हार के बाद टीम के बैकस्टाफ में पहला बड़ा बदलाव माना जा रहा है.