300 रन…वैभव सूर्यवंशी हुए फेल तो ट्रक ड्राइवर के बेटे ने टीम इंडिया को बचाया, कर दिया ये कमाल

Harvansh Pangalia: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की अंडर 19 टीम ने कमाल प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 300 रन ठोक दिए. दिलचस्प बात ये है कि टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान वैभव सूर्यवंशी फेल रहे, उन्होंने 11 ही रन बनाए. इसके बावजूद टीम इंडिया इतने बड़े स्कोर तक पहुंच गई और ये सब हुआ बाएं हाथ के बल्लेबाज हरवंश पंगालिया की वजह से, जिन्होंने 95 गेंदों में 93 रन बनाए. पंगालिया आमतौर पर प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहते हैं लेकिन जैसे ही उन्हें इस बार मौका मिला, उन्होंने अपना कमाल दिखा दिया.

हरवंश पंगालिया का जलवा

इंडिया अंडर 19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. एरॉन जॉर्ज सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान सूर्यवंशी 11 ही रन बना सके. वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन दोनों 21-21 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया ने 14.2 ओवर में 67 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद हरवंश पंगालिया क्रीज पर आए और उन्होंने आरएस अंब्रीश के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. पंगालिया ने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके मारे, जबकि अंब्रीश ने 79 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. अंब्रीश के आउट होने के बाद कनिष्क चौहान ने 23 गेंदों में 32 और खिलन पटेल ने 12 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम को 300 रनों तक पहुंचा दिया.

कौन हैं हरवंश पंगालिया

हरवंश पंगालिया गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में 9वें नंबर पर उतरकर सिर्फ 52 गेंदों में शतक लगाया था, जिसमें उन्होंने 9 छक्के मारे. उन्होंने टीम इंडिया को 200 रनों से जीत दिलाई थी.19 साल के इस खिलाड़ी के पिता ट्रक चलाते हैं. लेकिन उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस खिलाड़ी को अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया है.