30 लाख की जनसंख्या वाले देश ने T20 World Cup के लिए किया क्वालिफाई

Namibia vs Tanzania, 1st semi-final: नामीबिया का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल में कमाल प्रदर्शन जारी है. इस टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में तंजानियो का हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया. ये टूर्नामेंट भारत में होना है और इसमें क्वाविलाफाई करने वाली नामीबिया 16वीं टीम है. नामीबिया से पहले इटली ने भी ये गौरव हासिल किया था. नामीबिया की बात करें तो ये टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएगी.

नामीबिया ने रचा इतिहास

नामीबिया की जनसंख्या भले ही महज 30 लाख है लेकिन उसके पास टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसे ही टैलेंटेड खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर जेजे स्मिट जिन्होंने सेमीफाइनल में तंजानिया के खिलाफ कमाल प्रदर्शन किया. जेजे स्मिट ने इस मैच में पहले बल्ले से धमाका किया और फिर गेंदबाजी से भी उन्होंने अपना दमखम दिखाया. स्मिट ने मुकाबले में 43 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए और उनकी इस पारी के दम पर नामीबिया ने 20 ओवर में 174 रन बनाए. जवाब में तंजानिया की टीम महज 111 रन ही बना सकी. जेजे स्मिट गेंदबाजी में भी चमके और उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा शिकॉन्गो ने भी 3 विकेट हासिल किए.