Freya Davies Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने अचानक संन्यास ले लिया है. वो सिर्फ 29 साल की हैं और उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. फ्रेया डेविस ने वकील बनने के लिए क्रिकेट छोड़ दिया है. इस खिलाड़ी ने साल 2022 में वनडे और 2023 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. फ्रेया डेविस ने इंग्लैंड के लिए 9 वनडे और 26 टी20 मैच खेले.
फ्रेया डेविस का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
फ्रेया डेविस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 33 विकेट झटके. वनडे में उनके नाम 10 विकेट हैं और टी20 में उन्होंने कुल 23 विकेट झटके. फ्रेया डेविस का टी20 में इकॉनमी रेट महज 6.84 रहा जो कि बेहतरीन है. फ्रेया डेविस ने वीमेंस 100 में भी दो टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 37 मैचों में 36 विकेट झटके. इस सीजन उन्होंने 8 मैचों में 8 विकेट लिए और अब उन्होंने अचानक क्रिकेट ही छोड़ दिया है. फ्रेया डेविड वीमेंस वनडे कप के फाइनल में खेलेंगी जो कि उनका पहला मैच होगा.
14 साल की उम्र में किया था डेब्यू
फ्रेया रूथ डेविस का जन्म 27 अक्टूबर 1995 को वेस्ट ससेक्स के चिचेस्टर में हुआ था. उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में ससेक्स के लिए अपना डेब्यू किया. उस समय उनकी कम उम्र की वजह से उन्हें सीनियर काउंटी क्रिकेट में खेलने की इजाजत ही नहीं थी. ससेक्स के लिए फ्रेया डेविस ने पहला विकेट इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी शैरलेट एडवर्ड्स को आउट कर लिया था. फ्रेया ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर ससेक्स के लिए कई खिताब जीते. उन्होंने साल 2013 में वीमेंस काउंटी चैंपियनशिप जीती. 2012, 2015 में भी उन्होंने टीम को जिताया. साल 2019 में उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जबकि वो अनकैप्ड थीं.
View this post on Instagram
लॉ की पढ़ाई की
फ्रेया का करियर आसान नहीं रहेगा. उन्होंने ब्राइटन कॉलेज से पढ़ाई कई और एक्सेटर यूनिवर्सिटी से उन्होंने लॉ की डिग्री हासिल की. आर्थिक चुनौतियों के कारण उन्हें कई बार क्रिकेट को प्राथमिकता देने में मुश्किलें पेश आई लेकिन अपने माता-पिता के सहयोग के चलते उन्होंने खेलना जारी रखा. साल 2017 में इस खिलाड़ी ने लॉ की पढ़ाई के लिए क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था हालांकि उन्होंने वापसी की और सुपर लीग में कमाल प्रदर्शन किया.फ्रेया पिछले दो सालों से टी20 टीम से बाहर हैं. तीन सालों से उन्हें वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली है और यही वजह है कि अब ये खिलाड़ी रिटायर हो गई हैं.