28 September को आखिरी बार Asia Cup खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, फिर 2027 के सीजन में नहीं पहनेगा नीली जर्सी

This legendary player will play Asia Cup for the last time on September 28, then will not wear the blue jersey in the 2027 season

Asia Cup – जैसे जैसे एशिया कप 2025 (Asia Cup) अपने निर्णायक पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे वैसे टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।

आपको बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव संभवतः इस एशिया कप 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बल्कि बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को एशिया कप  (Asia Cup) में खेला जाने वाला मैच उनका इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आखिरी मुकाबला हो सकता है।

सूर्यकुमार उम्र और फिटनेस बनी बड़ी चुनौती

सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2023दरअसल, सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट के दौरान ही 35 साल के हो रहे हैं। लिहाज़ा, क्रिकेट में यह उम्र किसी भी बल्लेबाज़ के लिए करियर का अंतिम पड़ाव मानी जाती है, खासकर तब जब टीम में नई पीढ़ी के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों।

Also Read – BCCI प्रेसिडेंट की रेस शुरू, इन 4 दिग्गजों के बीच होगी टक्कर, एक तो भारत को दिला चुका वर्ल्ड कप

वहीं इसके अलावा, हाल ही में सूर्या ने एक सर्जरी करवाई थी और लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे। ऐसे में भले ही उन्होंने एशिया कप (Asia Cup) में शानदार वापसी की, लेकिन लगातार फिटनेस और फॉर्म बनाए रखना उनके लिए अब एक बड़ी चुनौती बन गया है।

एशिया कप से सुनहरे अंदाज़ में विदाई की तैयारी

इतना ही नहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup) का यह सीजन सूर्यकुमार यादव के करियर का सबसे अहम पड़ाव साबित हो सकता है। याद दिला दे टीम इंडिया इस समय पाकिस्तान, यूएई और ओमान जैसी टीमों से भिड़ रही है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी है।

और अगर सूर्यकुमार अपनी कप्तानी में भारत को ट्रॉफी दिला देते हैं तो यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होगी। लिहाज़ा, ऐसे में यह टूर्नामेंट उनके लिए एक शानदार फेयरवेल का काम कर सकता है।

मिस्टर 360 का करियर सफर

वहीं T-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को पूरी दुनिया ‘मिस्टर 360’ के नाम से जानती है। क्यूंकि उनके शॉट खेलने की अनोखी शैली ने उन्हें ग्लोबल सुपरस्टार बना दिया। वहीं रिकॉर्ड्स की बात करें तो अब तक सूर्यकुमार भारत के लिए 80 से ज्यादा T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं और 2500 से अधिक रन बना चुके हैं।

इतना ही है उनके नाम 4 शतक और 20 से ज्यादा अर्धशतक दर्ज हैं। ODI और टेस्ट में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन उनकी असली चमक एशिया कप 2025 (Asia Cup) जैसे T-20 क्रिकेट में ही देखने को मिली।

शुभमन गिल की उपकप्तानी ने दिए संकेत

और तो और चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) से पहले शुभमन गिल को उपकप्तानी देकर साफ कर दिया है कि टीम अब भविष्य की तैयारी कर रही है। याद दिला दे इससे पहले यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई थी, लेकिन गिल को यह भूमिका सौंपना संकेत देता है कि आने वाले समय में टीम इंडिया की कमान उनके हाथों में जा सकती है।

ऐसे में शायद यही वजह है कि माना जा रहा है कि सूर्या इस एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे और अगली जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर डाली जाएगी।

Also Read – IND vs PAK मैच से पहले बुरी खबर, PBKS का स्टार खिलाड़ी इंजर्ड, बोर्ड ने तुरंत DC के दिग्गज को भेजा बुलावा

FAQs

क्या सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 के बाद संन्यास लेंगे?
जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या 28 सितंबर को अपना आखिरी एशिया कप मैच खेल सकते हैं और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव की जगह भारत का अगला कप्तान कौन हो सकता है?
एशिया कप 2025 से पहले शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। माना जा रहा है कि सूर्या के संन्यास के बाद वही टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।

The post 28 September को आखिरी बार Asia Cup खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, फिर 2027 के सीजन में नहीं पहनेगा नीली जर्सी appeared first on khelja.