25 Years of BCCI: बीसीसीआई की कमाई कहां से कहां पहुंच गई? इतना अमीर हुआ भारतीय क्रिकेट बोर्ड

BCCI यानी भारत में क्रिकेट को चलाने वाली संस्था. भारतीय क्रिकेट से जुड़े हर फैसले BCCI ही करती है. बीते 25 सालों में BCCI ने भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदला है. उन बदलावों का असर BCCI के खजाने पर भी हुआ है. वो दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन चुकी है. BCCI की नेटवर्थ आज की तारीख में 18000 करोड़ से भी ज्यादा की आंकी गई है. दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड कमाई के मामले में उसके आस-पास भी नहीं हैं. BCCI का ये पैसा ही है, जिसके चलते वर्ल्ड क्रिकेट पर उसका दबदबा भी दिखता है.

IPL के आने से कमाई में आया उछाल

अब सवाल है कि बीते 25 सालों में BCCI के अमीर बनने की शुरुआत हुई कब से? BCCI के इस सफर में उसके IPL को लॉन्च करने का फैसला क्रांतिकारी रहा. इंडियन प्रीमियर लीग ने पूरे भारतीय क्रिकेट को ही बदलकर रख दिया. IPL के चलते BCCI को काफी सारा राजस्व मिलता है. IPL के टीवी और डिजिटल मीडिया अधिकार बेचकर भी BCCI भारी कमाई करती है. लेकिन, IPL तो सिर्फ एक जरिया है. इसके अलावा BCCI तरह-तरह के स्पॉन्सरशिप के जरिए भी कमाई करती है, जो कि टीम और उसकी जर्सी से जुड़े होते हैं. इनके अलावा मैच के टिकटों से होने वाली कमाई भी एक स्त्रोत है.

2017-18 से अब तक कितनी अमीर हुई BCCI?

बीते 25 सालों में (खासकर पिछले कुछ सालों में) BCCI की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. साल 2017-18 से लेकर साल 2023-24 तक बोर्ड की आमदनी अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3.34 गुना बढ़ी है. 2017-18 में BCCI की जो कमाई 2916.67 करोड़ रुपये थी, वो अब 2025-26 में 8963 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.

2018-19 में BCCI की कुल कमाई 7181.61 करोड़ रुपये रही, जो कि 2019-20 में घटकर 4972.43 करोड़ हुई. 2020-21 में इसमें और कमी आई और कमाई घटकर 4735.14 करोड़ रुपये हो गई. लेकिन, 2021-22 में BCCI की कमाई में फिर से इजाफा हुआ. इस वित्तीय वर्ष में BCCI ने 7606.15 करोड़ रुपये कमाए. 2022-23 में कमाई 6558.80 करोड़ रुपये रही. 2024-25 में BCCI ने 9741.71 करोड़ रुपये की कमाई की. 2024-25 में BCCI ने 10,054 करोड़ रुपये की कमाई की और 3358 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही. वहीं 2025-26 में वो अब तक 8963 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

कमाई में हो सकता है और इजाफा

क्रिकेट बदल रहा है, उसके खेलने का अंदाज बदल रहा है. आगे आने वाले सालों में इस जेन्टलमैन गेम में कुछ और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसके चलते BCCI की कमाई में भी अभी और बंपर उछाल दिख सकता है.