UPLT20: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का खिताब हरिद्वार एलमास ने जीता. उसने फाइनल मुकाबले में नैनीताल टाइगर्स को 4 विकेट से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. हरिद्वार एलमास की इस सफलता में उसके कप्तान कुणाल चांदेला का बड़ा हाथ रहा, जो कि पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से एक योद्धा की तरह लड़ते दिखे. कुणाल चांदेल अपनी टीम के ही नहीं बल्कि पूरे लीग के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. बतौर ओपनर बल्ले से मिली यही कामयाबी उनकी टीम के चैंपियन बनने की वजह भी बन गई.
22 छक्के, 455 रन… छा गए कप्तान
कुणाल चांदेला ने UPLT20 लीग 2025 में सबसे ज्यादा 455 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने ये रन 7 मैचों में 22 छक्कों की मदद से बनाए. वो UPLT20 2025 में इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने बल्ले से 450 रन का आंकड़ा पार किया. ऐसा करने के लिए उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक का सहारा लिया. कुणाल चांदेला ने पूरे लीग में 177 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
View this post on Instagram
फाइनल में भी बनाए सबसे ज्यादा रन
ये तो कुणाल चांदेला का लीग में ओवरऑल रिपोर्ट कार्ड रहा. अब सवाल है कि हरिद्वार एलमास के कप्तान साहेब ने उसमें से फाइनल में कितने रन अपनी टीम की जीत में बनाए. फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए नैनीताल टाइगर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. जवाब में हरिद्वार एलमास ने 149 रन के लक्ष्य को 4 गेंद पहले ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हरिद्वार एलमास की ओर से फाइनल में सबसे ज्यादा रन उसके कप्तान कुणाल चांदेला ने ही बनाए. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 173 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में 33 रन जड़े.
रोहित शर्मा स्टाइल में किया सेलिब्रेट
कुणाल ने फाइनल में तेज-तर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन का चोला तो पहनाया ही. उसके बाद UPLT20 की ट्रॉफी हाथों में लेकर जो किया, उसमें रोहित शर्मा वाला स्टाइल नजर आया. उन्होंने ठीक उसी अंदाज में चैंपियन बने का जश्न मनाया जैसे T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने पर रोहित शर्मा ने सेलिब्रेट किया था.
View this post on Instagram
धोनी और कुणाल में ये चीज है कॉमन
रोहित शर्मा स्टाइल में सेलिब्रेट करने वाले कुणाल चांदेला एमएस धोनी से भी एक कनेक्शन रखते हैं. कनेक्शन ये है कि दोनों का बर्थडे एक ही दिन पड़ता है. धोनी की तरह कुणाल चांदेला भी 7 जुलाई को अपना बर्थडे मनाते हैं.