India-A vs Australia-A Match Result: एक तरफ अहमदाबाद में शुक्रवार 3 अक्टूबर को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर बना लिया. वहीं उसी दिन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से आई एक टीम ने भारतीय गेंदबाजों का वैसा ही हश्र किया और जोरदार जीत दर्ज कर ली. कानपुर में खेली जा रही इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मेजबान टीम को करारी हार मिली. पिछले मैच में बड़ा स्कोर बनाने वाली इंडिया-ए इस बार 250 रन भी नहीं बना पाई और ऑस्ट्रेलिया-ए ने बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया.
अर्श से फर्श पर आई बैटिंग
इसी मैदान पर 48 घंटे पहले 1 अक्टूबर को इंडिया ए ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 413 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. हालांकि उस मैच के स्टार रहे युवा ओपनर प्रियांश आर्या इस मैच का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह एशिया कप 2025 में सुपरस्टार साबित हुए अभिषेक वर्मा को उतारा गया लेकिन वो पहली ही गेंद पर ढेर हो गए. वहीं पिछले मैच में ही शतक लगाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस बार नहीं चले और छठे ओवर तक सिर्फ 17 रन पर इंडिया-ए के 3 विकेट गिर गए.
तिलक वर्मा फिर बने संकटमोचक
इसके बाद बारी थी तिलक वर्मा की, जिन्होंने 5 दिन पहले ही एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को बचाते हुए खिताब जिताया था. यही बल्लेबाज एक बार फिर जम गया और उन्होंने 94 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसकी मदद से इंडिया-ए ने 45.5 ओवर में 246 रन का मुकाबले लायक स्कोर बनाया. इस दौरान उन्हें पिछले मैच में तूफानी अर्धशतक लगाने वाले रियान पराग का भी साथ मिला, जिन्होंने फिर एक दमदार फिफ्टी जमाई लेकिन एक बार फिर वो इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए उसके कप्तान जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बैटिंग का कहर
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत करते हुए 6 ओवर में ही 40 से ज्यादा रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. बारिश के कारण काफी देर तक रुकावट रही और आखिरकार जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो डकवर्थ-लुइस-स्टर्न मैथड के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया-ए को नया लक्ष्य मिला. अब उसे जीत के लिए 25 ओवर में 160 रन बनाने का लक्ष्य मिला. जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के आउट होने के बाद मैकेंजी हार्वी ने नए बल्लेबाज कूपर कॉनोली के साथ विस्फोटक बैटिंग जारी रखी.
ऑस्ट्रेलिया-ए ने सिर्फ 16.4 ओवर यानि 100 गेंदों में ये लक्ष्य हासिल कर इंडियन टीम को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हार्वी ने 49 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए, जबकि कॉनोली ने 31 गेंदों में 50 रन कूटे. वहीं मैक्गर्क ने भी 20 गेंदों में 36 रन उड़ाए. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 22 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 9 विकेट से मैच जीतते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.