India vs Bangladesh: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को चौंकाया है. ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश ने सुपर-4 में श्रीलंका को भी शिकस्त दी और फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूती दी. मगर लगता है कि इन दो जीत ने बांग्लादेशी टीम के कोच को अति-आत्मविश्वास से भर दिया है और वो बड़बोलेपन पर उतर आए हैं. इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार 4 मैच जीतकर सबसे मजबूत साबित हुई टीम इंडिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले बांग्लादेशी कोच फिल सिमंस ने दावा किया है कि भारतीय टीम को कोई भी हरा सकता है.
सुपर-4 में भारत और बांग्लादेश ने दमदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती मुकाबले जीते. टीम इंडिया ने जहां पाकिस्तान को रौंदा, वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को चौंका दिया. अब बुधवार 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश की एक-दूसरे से ही टक्कर है और जो भी टीम ये मैच जीतेगी, उसकी फाइनल में एंट्री लगभग पक्की हो जाएगी. अभी तक के प्रदर्शन और दोनों टीम के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए तो टीम इंडिया ही जीत की दावेदार है लेकिन बांग्लादेश के कोच ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वो टीम इंडिया को जोरदार टक्कर देने उतरेंगे.
‘कोई भी टीम भारत को हरा सकती है’
मगर बांग्लादेशी कोच सिमंस ने अपने इरादे जाहिर करने के साथ ही ऐसी बात भी कही है, जो टूर्नामेंट भारत और बाकी सभी टीम के प्रदर्शन से मेल नहीं खाती. फिल सिमंस का मानना है कि भारतीय टीम ऐसी नहीं है कि उसे हराया ही नहीं जा सके. मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच ने कहा, “हर टीम के पास भारत को हराने की काबिलियत है. मैच एक अलग दिन में खेला जाता है. भारत ने पहले क्या किया वो मायने नहीं रखता. बुधवार को क्या होता है, ये मायने रखता है. उन साढ़े 3 घंटों में क्या होता है वो अहम है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत की कमजोरी को भुनाने की कोशिश करेंगे.”
6 साल से भारत को हरा नहीं सका बांग्लादेश
अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिहाज से कोच फिल सिमंस का खुलकर दमदार बयान देना गलत नहीं है. मगर इस चक्कर में उनके ऐसे दावे बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते. खास तौर पर जब बांग्लादेशी टीम ने पिछले हजारों दिन से भारत को हराया नहीं है. बांग्लादेश ने आज तक टीम इंडिया को सिर्फ एक बार टी20 मैच में हराया है और उसकी ये जीत 2148 दिन पहले 3 नवंबर 2019 को आई थी.
अगर इस एशिया कप की ही बात करें तो भारत अकेली ऐसी टीम है, जिसने कोई भी मैच नहीं गंवाया है. यहां तक कि जो मैच टीम इंडिया ने जीते, वो भी बेहद आसानी से जीते थे. पहले मैच में उसने UAE को 27 गेंदों में हरा दिया था. फिर पाकिस्तान को 25 गेंद पहले ही शिकस्त दी थी. ओमान को भी भारत ने 21 रन से हराया था और फिर सुपर-4 में पाकिस्तान को दोबारा 6 विकेट से हरा दिया था.