21 चौके-छक्के… टूट गया सबसे तेज T20 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय कई टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं, जिसमें महिला टी20 ट्रॉफी भी शामिल है. इस टूर्नामेंट में भारत की एक बल्लेबाज ने एक ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस खिलाड़ी का नाम किरण नवगिरे हैं. महाराष्ट्र की ओपनर किरण नवगिरे ने महिला टी20 ट्रॉफी में पंजाब में खिलाफ एक तूफानी पारी खेलते हुए महिला टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

किरण नवगिरे ने ठोका सबसे तेज टी20 शतक

इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों का टारगेट रखा, लेकिन महाराष्ट्र ने इसे सिर्फ आठ ओवरों में हासिल कर लिया. इस चेज में किरण नविगिरे चमकीं, जिन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में 14 चौके और सात छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में शतक पूरा किया और इतिहास रच दिया. ये महिलाओं के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम था, जिन्होंने 36 गेंदों में यह कमाल 2021 में किया था. लेकिन किरण नवगिरे ने अपनी तूफानी पारी से इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

पंजाब की ओर से दिए गए 111 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज ईश्वरी सावकर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि, किरण नवगिरे अलग ही लय में नजर आईं और उन्होंने रनों की बरसात कर दी. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत पंजाब की प्रिया के एक ओवर में 30 रन ठोककर की. इसके बाद उन्होंने अक्षित के एक ओवर में 24 रन भी बटोरे.

क्रिकेट से पहले फेंका भाला और गोला

किरण नवगिरे इससे पहले भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी से धमाल मचा चुकी हैं. क्रिकेटर बनने से पहले किरण नवगिरे एथलेटिक्स में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. उन्होंने एथलेटिक्स में कई मेडल स्कूल, स्टेट और नेशनल लेवल पर भी जीते है. इनमें जेवेलिन थ्रो यानी भाला फेंक, शॉट पुट यानी गोला फेंक और 100 मीटर की रेस शामिल है. किरण नवगिरे ने क्रिकेट में कदम साल 2017 में रेलवे के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए डेब्यू करते हुए किया था. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र से नागालैंड का रुख कर लिया. हालांकि, वह फिर से महाराष्ट्र की ओर से खेलती हैं.