IND vs PAK Handshake: एशिया कप 2025 की शुरुआत एक हफ्ते पहले हो गई थी लेकिन मौजूदा समय में टूर्नामेंट में फैंस का ध्यान क्रिकेट के बजाय बाहर की कंट्रोवर्सी पर है, जो भारत बनाम पाकिस्तान मैच से हुई है। इस मैच में पाकिस्तान को बड़ी बुरी तरह टीम इंडिया ने 7 विकेट से हराया था लेकिन मैच खत्म होने के बाद जो हुआ, वो चर्चा का विषय बना हुआ है और मामला गरमाता जा रहा है। दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान मैच में जो कंट्रोवर्सी हो रही है, वो हाथ ना मिलाने को लेकर है।
भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद, पाकिस्तान टीम से कोई बातचीत नहीं की और ना ही हाथ मिलाया। क्रीज पर मौजूद रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। वहीं ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर और अन्य भारतीय खिलाड़ी सीढ़ियों तक अपने प्लेयर्स से मिलने आए लेकिन मैदान पर पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने नीचे नहीं आए। इसके बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया।
बाद में जानकारी मिली कि IND vs PAK मैच के टॉस के दौरान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हैंडशेक करने से मना किया था। इसको लेकर पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत भी की और पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की डिमांड भी रखी। हालांकि, उसकी ये डिमांड ठुकरा दी गई है। इस बीच सभी के मन में सवाल है कि अगर सुपर 4 में दोबारा दोनों टीमों की टक्कर हुई, तब हैंडशेक होगा या नहीं, इस पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।
21 सितंबर को Asia Cup में फिर हो सकता है IND vs PAK मैच
एशिया कप का फॉर्मेट ऐसा है कि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले ही भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच 3 बार होने की संभावना बन रही थी। दोनों टीमों के बीच एक बार ग्रुप स्टेज में मुकाबला तय था। वहीं फिर ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को टक्कर होनी है। फिर अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते तो तीसरी बार इनकी भिड़ंत देखने को मिलती।
भारत ने अपने पहले दो मैच जीतकर एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक अगले राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और उसे 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान मैच जीत लेता है तो 21 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच फिर होगा।
INDIA QUALIFIED INTO THE SUPER 4 IN ASIA CUP
– Pakistan vs UAE winner will Join India into the Super 4. pic.twitter.com/2XNfu63LEx
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2025
सुपर 4 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में होगा हैंडशेक?
इसी वजह से सब के मन में सवाल है कि क्या टीम इंडिया एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ हैंडशेक नहीं करेगी। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे भारतीय फैंस खुश हो सकते हैं। एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए बीसीसीआई के सोर्स ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे। इसी वजह से अगर फाइनल में भी भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच होता है तो भी भारतीय खिलाड़ी हैंडशेक नहीं करेंगे।
FAQs
भारत बनाम पाकिस्तान मैच एशिया कप 2025 के सुपर में कब हो सकता है?
भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक क्यों नहीं किया?
यह भी पढ़ें: जिस बात का डर था वहीं हुआ, UAE के खिलाफ मैच बॉयकाट कर रही Pakistan , अब नहीं खेलेगी Asia Cup 2025
The post 21 सितंबर वाले IND vs PAK मैच में हैंडशेक होगा या नहीं? Surya समेत भारतीय खिलाड़ियों ने सुना दिया अपना फैसला appeared first on khelja.