2 साल पहले संन्यास, मगर बल्ले में अभी भी आग, WPL Auction से पहले 26 चौके-छक्के बरसाकर ठोका शतक

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के नए सीजन के लिए ऑक्शन कुछ ही दिनों में होने जा रहा है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है और ऐसे में कई खिलाड़ियों की टीम बदलेंगी और कुछ नई खिलाड़ी भी अपनी किस्मत चमकने की उम्मीद करेंगी. मगर इस बार की नीलामी में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी, जिन्हें उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया. इनमें से ही एक दिग्गज ऐसी भी है, जिसने 2 साल पहले संन्यास ले लिया था लेकिन अभी भी बल्ले से उतना ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं. ये हैं ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग, जिन्होंने विमेंस बिग बैश लीग (WBBL 2025) में रिकॉर्ड पारी खेलते हुए टीम को जोरदार जीत दिलाई.

WBBL में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाली मेग लैनिंग ने गुरुवार 20 नवंबर को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ यादगार शतक जमाया. नॉर्थ सिडनी में खेले गए इस मैच में मेलबर्न ने पहले बैटिंग की और मेग लैनिंग ने रीस मैक्केना के साथ मिलकर 15.4 ओवर में ही 159 रन की धुआंधार ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली. इस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 61 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. वहीं मैक्केना ने भी 32 गेंदों में अर्धशतक जमाया.

33 साल की लैनिंग ने इसके बाद भी हमला जारी रखा और टीम को 200 रन के पार पहुंचाकर ही दम लिया. 20वें ओवर में आउट होने वाली लैनिंग ने अपने WBBL करियर की सबसे बड़ी पारी खेली और सिर्फ 74 गेंदों में 135 रन कूट दिए. इस दौरान मेलबर्न स्टार्स की दिग्गज ओपनर ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया. वो WBBL की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं. उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 22 चौके और 4 छक्के यानि कुल 26 बाउंड्री जड़ी. मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 219 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम बुरी तरह फेल हुई और 7.4 ओवर में सिर्फ 42 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. मेलबर्न ने ये मैच डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 111 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.

जहां तक WPL की बात है तो लैनिंग इस भारतीय लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं. 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाली लैनिंग WPL के पहले सीजन से ही वो लगातार तीन साल तक टीम की कप्तान रहीं और तीनों बार टीम को फाइनल तक लेकर गईं. मगर इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान कई वर्ल्ड कप जीतने वाली लैनिंग WPL में सफलता हासिल नहीं कर सकीं और तीनों बार उन्हें फाइनल में हार झेलनी पड़ी. इसके बाद इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. हालांकि, इसके बाद भी ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.