Arshdeep Singh Five Wicket Haul: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 46 रनों से हरा दिया, इसी के साथ ये सीरीज 4-1 से भारत के नाम रही. सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल फाइव विकेट हॉल लिया. हालांकि, अर्शदीप सिंह के लिए मुकाबले की शुरुआत काफी खराब रही और वह महंगे साबित हुए. लेकिन आखिरी 2 ओवर में उन्होंने कमाल ही कर दिया.
अर्शदीप सिंह ने खोला पंजा
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 271 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत भी विस्फोटक रही. इस दौरान अर्शदीप सिंह भी साबित महंगे साबित हुए. पावरप्ले में उनके पहले दो ओवर में 40 रन बने और सिर्फ एक विकेट मिला. लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. पारी के 12वें ओवर में उन्हें एक बार फिर गेंदबाजी पर लाया गया और उन्होंने पहली गेंद पर रचिन रवींद्र को आउट किया, उसी ओवर में मिचेल सैंटनर को भी पवेलियन भेजा. यानी अर्शदीप में 3 ओवर में कुल 3 विकेट अपने नाम कर लिए.
अर्शदीप सिंह ने इसके बाद 16वें ओवर में दो विकेट लेकर अपना फाइफर पूरा किया. उन्होंने डैरिल मिचेल और काइल जैमीसन को आउट किया और पंजा खोल दिया. उन्होंने इस मैच का अंत 4 ओवर में 4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट के साथ किया. यानी उन्होंने अपने आखिरी 2 ओवर में 11 रन ही खर्च किए. वह भारत की ओर से T20I में फाइव विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ छठे गेंदबाज ही हैं. अर्शदीप का यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के लिए बड़ा बूस्ट है. शुरुआत में महंगे साबित होने के बावजूद उन्होंने दबाव में वापसी कर दिखाया कि वह बड़े मैचों में टीम के लिए कितने उपयोगी हैं.
सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह को इस सीरीज में कुल 4 मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 10.50 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट अपने नाम किए. यानी पिछले 3 मैचों में वह कुल 3 विकेट ही ले सके थे. हालांकि, इस मैच में पंजा खोलने के चलते वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने. उनके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज इस सीरीज में 5 विकेट भी नहीं ले सका.