2 तलाकशुदा, 5 अविवाहित, तो 3 गर्ल फ्रेंड रखने खिलाड़ी शामिल, Africa T20I series के लिए 16 सदस्यीय Team India आई सामने

2 divorced, 5 unmarried, 3 players with girlfriends included, 16 member team India came forward for Africa T20I series

Team India – पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया (Team India) की नज़र आगामी अफ्रीका T20I सीरीज पर भी है। इसलिए इस सीरीज के लिए संभावित 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। बता दे जहां इस स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, वहीं यह संभावित टीम एक अलग ही वजह से चर्चा में है।

दरअसल, इस संभावित टीम इंडिया (Team India) में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में रहते हैं। खासकर तब जब इस संभावित टीम इंडिया (Team India) में 2 तलाकशुदा खिलाड़ियों, 5 अविवाहित क्रिकेटरों और 3 खिलाड़ियों जिनकी गर्लफ्रेंड की चर्चा आम है—इन वजहों से चर्चा का विषय बनी हुई है। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर ये खिलाड़ी कौन हैं और क्यों इस संभावित स्क्वाड की पर्सनल लाइफ पर इतनी बात हो रही है।

2 तलाकशुदा खिलाड़ी – चहल और पांड्या

2 तलाकशुदा, 5 अविवाहित, तो 3 गर्ल फ्रेंड रखने खिलाड़ी शामिल, Africa T20I series के लिए 16 सदस्यीय Team India आई सामने 4बता दे इस टीम इंडिया (Team India) में दो ऐसे क्रिकेटर शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी से अलग होने का फैसला लिया।

  • युजवेंद्र चहल: याद दिला दे भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का मार्च 2025 में तलाक हो गया। लेकिन इसके बावजूद चहल अपनी फिटनेस और फॉर्म को बनाए हुए हैं और IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Also Read – मुंबई से लंदन तक विराट कोहली की अरबों की संपत्ति, जानिए कहाँ-कहाँ हैं उनके घर और कितनी है कुल दौलत

  • हार्दिक पांड्या: वहीं टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता 2024 में टूट गया। बता दे तलाक के बावजूद हार्दिक मैदान पर अभी भी दमदार खेल दिखा रहे हैं और टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम ऑलराउंडर बने हुए हैं।

5 अविवाहित क्रिकेटर

इस संभावित टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में ऐसे पांच क्रिकेटर भी शामिल हैं जो अब तक शादीशुदा नहीं हैं।

  • ऋषभ पंत: चोट से वापसी के बाद लगातार सुर्खियों में हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की।
  • तिलक वर्मा: युवा स्टार बल्लेबाज, जो मैदान पर धाक जमाने के बावजूद अविवाहित हैं।
  • जितेश शर्मा: विकेटकीपर बल्लेबाज, जिनकी शादी को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई।
  • अर्शदीप सिंह: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज, अब तक अविवाहित हैं।
  • वरुण चक्रवर्ती: रहस्यमयी स्पिनर, जिनके बारे में पर्सनल लाइफ की जानकारी सीमित है लेकिन शादीशुदा नहीं हैं।

3 खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड 

इसके अलावा इस संभावित टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी गर्लफ्रेंड को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं।

  • शुभमन गिल: टीम के उप-कप्तान, जिनका नाम अक्सर बॉलीवुड और क्रिकेट दोनों जगत की हस्तियों से जोड़ा जाता है।
  • अभिषेक शर्मा: साथ ही उभरते हुए ओपनर, जिनकी पर्सनल लाइफ भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करती रहती है।
  • श्रेयस अय्यर : याद  याद दिला दे एक वक़्त था जब चहल की पूर्व पत्नी का नाम अय्यर के साथ जोड़ा गया था। हालांकि इसके अलावा भी आये दिन श्रेयस किसी लड़की साथ अफवाओं में बने रहते है। फ़िलहाल उनका नाम बिग बॉस 18 से फेमस हुईं ईडन रोज से जोड़ा जा रहा है क्यूंकि रोज़ ने सरेआम श्रेयस अय्यर के प्रति अपने प्यार का इजहार किया।

अफ्रीका सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल।

Also Read – Asia Cup 2025 में ही हो गया फाइनल, सिर्फ ये 9 भारतीय खिलाड़ी होंगे 2027 वाले सीजन का हिस्सा

FAQs

अफ्रीका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन है?
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है।
इस स्क्वाड में कितने तलाकशुदा खिलाड़ी शामिल हैं?
टीम इंडिया के स्क्वाड में 2 तलाकशुदा खिलाड़ी शामिल हैं—युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या।

The post 2 तलाकशुदा, 5 अविवाहित, तो 3 गर्ल फ्रेंड रखने खिलाड़ी शामिल, Africa T20I series के लिए 16 सदस्यीय Team India आई सामने appeared first on khelja.