वेस्टइंडीज टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत हो गई है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 7 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस पूरे मुकाबले में वेस्टइंडीज का दबदबा देखने को मिला, लेकिन आखिरी के ओवरों में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक विस्फोटक पारी खेली और आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ साझेदारी भी की, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.
शे होप ने खेली कप्तानी पारी
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी शुरुआत भी अच्छी रही और वेस्टइंडीज ने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 43 रनों पर गंवा दिए. लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने एक छोर को संभाले रखा और 39 गेंदों पर 53 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रोवमैन पॉवेल ने भी 33 रनों का योगदान दिया.वहीं, रोस्टन चेज ने 28 रन बनाए. जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाने में कामयाब रही. इस दौरान न्यूजीलैंड की ओर से जैक फाउलकेस और जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
165 रनों से जवाब में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी काफी खराब रही. टीम ने सिर्फ 109 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए. जिसके चलते वह मुकाबले में काफी पिछड़ गई. टिम रॉबिन्सन ने 27 रन और डेवोन कॉनवे सिर्फ 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, रचिन रवींद्र भी 21 रन से आगे नहीं बढ़ सके. मार्क चैपमैन ने भी 7 रन और डेरिल मिचेल ने 13 रनों की पारी खेली. लेकिन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक जुझारू पारी खेली.
खबर अपडेट हो रही है…