177,530,000,000 रुपये में RCB को खरीदेगा ये शख्स, 1446 करोड़ में लिया था घर

आईपीएल 2025 को जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब बिकने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश स्पिरिट्स की दिग्गज कंपनी डियाजियो पीएलसी ने इसे बेचने का फैसला कर लिया है. सवाल ये है कि आरसीबी की कीमत कितनी होगी और इसे खरीदना कौन चाहता है? इन दोनों ही सवालों का जवाब अब सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी की कीमत 17 हजार 753 करोड़ रुपये लगाई गई है. ये रकम हैरतअंगेज है लेकिन इससे भी दिलचस्प बात ये है कि आरसीबी को इतनी बड़ी कीमत पर खरीदने के लिए भी एक शख्स तैया है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अदार पूनावाला हैं जिन्हें वैक्सीन किंग भी कहा जाता है.

डियाजियो बेचेगी आरसीबी

सीएनबीसी-टीवी18 की खबर के मुताबिक अदार पूनावाला आरसीबी को खरीदने के इच्छुक हैं. वो अकेले ही आरसीबी को खरीदना चाहते है. पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं.हालांकि इस मामले पर अबतक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

आरसीबी को क्यों बेचना चाहती है डियाजियो

सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक डियाजियो आरसीबी को इसलिए बेचना चाहती है क्योंकि वो इसे अपना मेन बिजनेस नहीं मानती है. डियाजियो इंडिया के एमडी और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया, कि आरसीबी एक रोमांचक बिजनेस है, लेकिन ये डियाजियो के लिए गैर-प्रमुख बिजनेस है.

Anant Radhika's Post Wedding Ceremony

अदार पूनावाला हैं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ

अदार पूनावाला कौन हैं?

अदार पूनावाला दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं. कोविड के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन उन्हीं की कंपनी ने ही बनाई थी. पूनावाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता साइरस पूनावाला ने 1966 में SII की स्थापना से पहले घोड़ों के व्यापार से पैसा कमाया था. अदार को भी घुड़सवारी का शौक है और 200 एकड़ के फार्महाउस में वो भी घोड़े पालते हैं. अदार पूनावाला पिछले साल उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने लंदन में 1446 करोड़ रुपये का घर खरीद लिया था.