भारत के आगे पाकिस्तान हर जगह मार खा रहा है. सीमा पर भारतीय सेना के हाथों मुंह की खाने के बाद एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को लगातार 2 बार रौंद दिया. मगर भारत के हाथों पाकिस्तान की फजीहत का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थम रहा. क्रिकेट के बाद फुटबॉल के मैदान में भी भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकल गई. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) की अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया और अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया.
कोलंबो से हजारों मील दूर दुबई में रविवार 21 सितंबर की देर रात करीब 12 बजे भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के करीब 17 घंटे बाद ही सोमवार 22 सितंबर को भारत के युवा फुटबॉल सितारों ने ऐसा ही हाल पाकिस्तान का भी किया. एशिया कप की तरह SAFF चैंपियनशिप में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था और यहां भी दोनों के बीच ग्रुप मैच का नतीजा क्रिकेट जैसा ही रहा.
(खबर अपडेट हो रही है)