16 चौके-छक्के… करियर के 300वें मैच में ठोका शतक, भारत के खिलाफ गरजा हेदर नाइट का बल्ला

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हुआ. इस मैच में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज हेदर नाइट के बल्ले से एक यागदार पारी देखने को मिली. अपने 300वें इंटरनेशनल मैच में हेदर नाइट ने शतक जड़ने का कारनामा किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम मौके पर रन बनाए, और इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. हेदर नाइट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.

हेदर नाइट ने जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही भी साबित हुआ. इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ने में कायमाब रही. इसके बाद क्रीज पर हेदर नाइट उतरी और उन्होंने रनों की बारिश कर दी. हेदर नाइट ने इस मुकाबले में 91 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ 86 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

खास बात ये रही कि हेदर नाइट ने ये शानदार पारी अपने इंटरनेशनल करियर के 300वें मैच में खेली. वहीं, ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक था. जिसके चलते इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाने में कायमाब रही. हेदर नाइट के अलावा एमी जोन्स ने भी 56 रनों का एक शानदार पारी खेली, जिसने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

दीप्ति शर्मा ने करवाई वापसी

इंग्लैंड की टीम एक समय 300 से ज्यादा रन बनाती हुई नजर आ रही रही थी. लेकिन दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी ने टीम इंडिया की वापसी करवाई. दीप्ति शर्मा ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की और 51 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, श्री चरणी ने भी 2 सफलता हासिल कीं. इनके अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सकीं.