Shubman Gill Retired Hurt: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए कोलकाता टेस्ट मैच अच्छा साबित नहीं हुआ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल बैटिंग के लिए तो उतरे लेकिन वो ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. इसकी वजह उनका आउट होना नहीं था बल्कि एक दर्द ने उन्हें मैदान छोड़कर जाने के लिए मजबूर कर दिया. भारतीय कप्तान ने जैसे ही एक शॉट खेला, उनकी गर्दन में दर्द उठा और ये इतना ज्यादा था कि वो रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए. इसने 2 साल पुरानी यादें ताजा कर दी, जब ठीक 15 नवंबर को शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए थे.
पहले बात कोलकाता टेस्ट की करते हैं. शनिवार 15 नवंबर को इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन था और भारतीय टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपनी पहली पारी आगे बढ़ाने उतरी थी. पहले सेशन में जब वॉशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा तो कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर उतरे. मगर गिल ज्यादा देर नहीं टिके और सिर्फ 3 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने तीसरी गेंद पर जैसे ही शॉट जमाया, भारत के खाते में 4 रन जुड़ गए लेकिन गिल की गर्दन में दर्द होने लगा और फिर वो रिटायर होकर पवेलियन लौट गए.
वही दिन, वही स्कोर और गिल फिर रिटायर्ड हर्ट
गिल जिस वक्त रिटायर्ड हर्ट हुए, उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 79 रन था. 15 नवंबर का दिन और 79 रन के स्कोर ने ठीक 2 साल पुरानी दर्दनाक संयोग की याद दिला दी. शुभमन गिल के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब 15 नवंबर को वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. कुछ ऐसा ही ठीक 2 साल पहले यानि 15 नवंबर 2023 को भी उनके साथ हुआ था. तब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में गिल दमदार बैटिंग कर रहे थे लेकिन फिर उन्हें अचानक मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ और वो रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए. अब 15 नवंबर 2025 को भी वो दर्द से परेशान होकर पवेलियन लौटे.
इसमें एक और संयोग ये है कि 2 साल पहले जब गिल के साथ ऐसा हुआ था, तब वो 79 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं इस बार जब वो रिटायर हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 79 रन था. हालांकि, एक बड़ा फर्क ये रहा कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गिल भारतीय पारी के आखिरी ओवर में दोबारा बैटिंग के लिए उतरे थे. मगर कोलकाता में ऐसा नहीं हुआ और वो दोबारा बैटिंग करने नहीं आए, जिसके चलते टीम इंडिया 9 विकेट गिरने के बावजूद ऑल आउट हो गई.
हॉस्पिटल में किया गया एडमिट
इतना ही नहीं, इस बार गिल की चोट टीम इंडिया के लिए ज्यादा बड़ी परेशानी बनकर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्दन में बहुत ज्यादा दर्द होने के कारण भारतीय कप्तान को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो पूरी रात डॉक्टर्स की निगरानी में रहे और उन्हें दवाई भी दी गई. ये साफ नहीं है कि क्या वो दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरेंगे या नहीं. साथ ही क्या वो अगले टेस्ट में खेलेंगे, ये भी साफ नहीं है.