14 साल के वैभव सूर्यवंशी के साथ ‘धोखा’… छक्के मारने का तरीका पूछने वाले ने ही करा दिया OUT

Vaibhav Suryavanshi: राइजिंग स्टार एशिया कप में इंडिया ए ने ओमान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट तो कटा लिया. मगर इस मैच में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से क्रिकेट फैंस को ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला. वैभव ने 13 गेंदों का सामना कर ओमान के खिलाफ सिर्फ 12 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. बड़ी बात ये रही कि वैभव सूर्यवंशी को इस मैच में आउट कराने में जिस खिलाड़ी की भूमिका रही, वो वही निकला जो वैभव से छक्के मारने का तरीका जानने को बेताब था और मुलाकात कर उनसे उस बारे में जानना भी चाहा था.

वैभव सूर्यवंशी को आउट कराने में किसकी भूमिका?

18 नवंबर को दोहा में खेले मुकाबले में ओमान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाए थे. जवाब में 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की. मगर इस बार वो बल्ले से कोई हलचल पैदा करने में नाकाम रहे. जय ओडेडरा की गेंद पर वैभव भारतीय पारी के 5वें ओवर में आउट हो गए, जिसमें कैच लपकने वाले आर्यन बिष्ट की अहम भूमिका रही.

पहले छक्के मारने का राज पूछा, फिर पकड़ा कैच

इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत के देहरादून से ताल्लुक रखने वाले ओमान के क्रिकेटर आर्यन बिष्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि वो वैभव सूर्यवंशी से मिलने को बेताब है. वो उनसे जानना चाहते हैं कि सिर्फ 14 साल की उम्र में लंबे छक्के कैसे लगा लेते हैं?

उम्मीद है कि इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले के दौरान जब वैभव से आर्यन मिले होंगे, तो उन्हें अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा. लेकिन, वैभव के छक्के मारने का राज जानने के बाद उन्होंने मैच के दौरान मैदान पर भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने वाला काम किया. हालांकि, उन्होंने जो किया वो अपनी टीम ओमान को जिताने के मकसद से किया था. मगर उस मकसद में भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली, आखिर में मुकाबला इंडिया ए ने 6 विकेट से जीता.