132 रन और 9 विकेट लेकर बना जीत का स्टार, इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर बचाई मुंबई की लाज

Ranji Trophy 2025: वैसे तो क्रिकेट 11-11 खिलाड़ियों के बीच के मुकाबले का खेल है लेकिन कई बार एक खिलाड़ी ही इसमें बड़ा अंतर साबित होता है. खास तौर पर वनडे और टी20 फॉर्मेट में ऐसा अक्सर देखने को मिलता है. मगर जब लंबे फॉर्मेट में कोई खिलाड़ी ऐसा करे तो ये बेहद खास होता है. खास तौर पर जब वो खिलाड़ी बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी जलवा दिखाकर टीम को जिताए तो क्या ही कहना. रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले ही मैच में मुंबई के बॉलिंग ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने बिल्कुल यही किया. उन्होंने न सिर्फ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि अपनी बॉलिंग से सबसे ज्यादा विकेट लेकर मुंबई को जीत भी दिला दी.

दूसरी पारी में 7 विकेट झटके

श्रीनगर में खेले गए एलीट ग्रुप डी के इस मुकाबले में 41 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर को 35 रन के करीबी अंतर से हरा दिया. जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 243 रन का लक्ष्य मिला था. मगर बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया. मुलानी ने अपने 20.4 ओवर के स्पैल में जम्मू-कश्मीर के 7 बल्लेबाजों को आउट कर पूरी टीम को सिर्फ 207 रन पर ढेर कर दिया और मुंबई को चौंकाने वाली हार से बचाया.

दोनों पारियों में बरसाए रन

मगर इस कमाल से पहले ही अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी ने मैच में अपना दम दिखा दिया था. अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, सिद्धेश लाड और मुशीर खान जैसे दमदार बल्लेबाजों से भरी मुंबई की टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन मुलानी ने ही बनाए. मैच से पहले टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन पहले ही मैच में उन्होंने अपना कमाल दिखा दिया. पहली पारी में मुलानी ने 91 रन की बेहतरीन पारी खेली और सिद्धेश लाड के साथ 159 रन की साझेदारी की थी. फिर दूसरी पारी में तो उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.

करियर का बेस्ट प्रदर्शन

वहीं गेंदबाजी में भी वो पहली पारी से ही अपना असर डालते दिखे. पहली पारी में इस 28 साल के इस स्पिनर ने 2 विकेट हासिल किए थे. इस तरह मैच में उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 132 रन बनाए और साथ ही सबसे ज्यादा 9 विकेट भी हासिल करते हुए टीम को जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत दिलाई. मुलानी ने 17वीं बार फर्स्ट क्लास करियर में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए. इतना ही नहीं, इस पारी में झटके 7 विकेट उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस भी है.