IPL 2026: इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गलियारों में सबसे बड़ी और सबसे महंगी ट्रेड डील की चर्चा गर्म है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़ा समझौता हो सकता है, जिसके तहत दो सुपरस्टार खिलाड़ी अपनी टीमें बदल लेंगे।
आईपीएल नीलामी से पहले टीमों की रिटेंशन लिस्ट और ट्रेड की चर्चा काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। इस दौरान एक सबसे महंगा सौदा होने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा नाम शामिल है। सालों से टीम के साथ खेल रहे रवीन्द्र जडेजा अब जा सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की नज़र भविष्य पर है। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टीम को एक विश्वसनीय और अनुभवी लीडरकी ज़रूरत होगी। संजू सैमसन में CSK को वह शांत स्वभाव, विकेटकीपिंग की कला और मध्यक्रम की स्थिरता दिखती है, जो धोनी के बाद की विरासत को संभाल सके। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड पर बातचीत है लेकिन रॉयल्स भी अपने कप्तान को ऐसे नहीं छोड़ना चाहती है।
खबरों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स फिलहाल सीधी अदला-बदली (स्वैप डील) के लिए तैयार नहीं हैं। टीम एक और खिलाड़ी को शामिल करने पर जोर दे रही है, जो इस डील में अड़चन का कारण बन सकता है। रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और अन्य टीमों के साथ बातचीत के रास्ते भी खुले रखे हुए हैं।
चेन्नई और रॉयल्स के बीच डील में बड़ी अड़चन है डेवाल्ड ब्रेविस, जो पिछले सीजन बीच में टीम से जुड़े थे, उनको भी रॉयल्स अपने साथ शामिल करना चाहती है। ब्रेविस ने दुनिया भर की टी20 लीग में अपना तहलका मचाने का काम किया है।
अगर यह ट्रेड होता है, तो इस सीजन की सबसे बड़ी खबर बन जाएगी क्योंकि रवीन्द्र जडेजा साल 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है, बीच में दो साल के लिए चेन्नई जब बैन हुई थी, तब वह अन्य टीम में गए थे। इस तरह वह 13 साल से टीम में हैं और बैन वाले दो सालों को छोड़ दिया जाए, तो वह 11 साल से चेन्नई सुपर किंग्स में हैं।