टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रन पर ढेर करने के बाद 14 ओवर के अंदर ही मैच भी जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के स्टार तो तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड रहे लेकिन कप्तान मिचेल मार्श ने भी अपने बल्ले से ऐसा हमला बोला, जिसने भारतीय टीम की सारी उम्मीदें ही खत्म कर दीं. खास तौर पर मार्श ने इस दौरान मैच का सबसे लंबा छक्का भी जमाया, जिससे गेंद 124 मीटर दूर जाकर गिरी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने इस मैच में तूफानी पारी खेली. वो हालांकि अपना अर्धशतक नहीं लगा सके लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ लंबे-लंबे छक्के जमाकर फैंस का एंटरटेनमेंट किया. इसमें ही एक शॉट आया पारी के चौथे ओवर में, जब हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे. हर्षित ने ओवर की चौथी गेंद पर बाउंसर की कोशिश की, ताकि मार्श भी उसी तरह परेशान हों, जैसा जॉश हेजलवुड की गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए थे.
हर्षित को दी गलती की सजा, ठोका छक्का
मगर यहीं राणा गलती कर गए क्योंकि शॉर्ट पिच गेंदों पर करारा पुल शॉट खेलना मार्श को बेहद पसंद है. यही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने फिर किया और जैसे ही गेंद उनके बल्ले से टकराई, साफ हो गया था कि ये सीधे बाउंड्री के बाहर 6 रन के लिए गिरेगी. मगर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि गेंद इतनी दूर तक जाएगी. मार्श के बल्ले से निकले शॉट के बाद गेंद मेलबर्ल स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर बने स्टैंड्स में दर्शकों के बीच गिरी. जब रिप्ले के बाद इसकी दूरी नापी गई तो ये 124 मीटर आई. ये इस मैच का सबसे लंबा छक्का था. उनसे पहले हर्षित ने इसी मैच में 104 मीटर का छक्का जमाया था लेकिन मार्श ने उनकी ही गेंद पर ये सिक्सर ठोक दिया.
Mitchell Ross Marsh
pic.twitter.com/C9V6D8if9j
— We are Winning WORLD CUP 26 (@Depressed_Daani) October 31, 2025
ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत
मैच की बात करें तो हेजलवुड के 4 ओवर में 3 विकेट वाले स्पैल ने भारतीय पारी को झकझोर दिया और टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 125 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 68 रन की तेज पारी खेली, जबकि हर्षित ने भी 35 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मार्श और ट्रेविस हेड की पारियों के दम पर ये लक्ष्य 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस तरह 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. मार्श ने सिर्फ 26 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 4 लंबे-लंबे छक्के शामिल थे.
