पाकिस्तान में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज का तीसरा मैच मेजबान टीम और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और लगातार दूसरी जीत हासिल की. पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और एक मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं कर सका था.
श्रीलंका को 128 रनों पर रोका
श्रीलंकाई टीम की ओर से इस मैच में काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. उसने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन जनिथ लियानागे ने बनाए. वह 38 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए.
साहिबजादा फरहान की तूफानी पारी
129 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने एक तूफानी पारी खेली. वह नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 45 गेंदों पर 177.77 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. जिसके चलते पाकिस्तान ने इस टारगेट को 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. साहिबजादा फरहान के अलावा सैम अयूब ने 20 रन और बाबर आजम ने 16 रनों का योगदान दिया.
साहिबजादा फरहान ने इस मैच में जड़े 5 छक्कों से साथ मौजूदा साल में अपने 100 टी20 छक्के भी पूरे कर लिए. वह इस साल टी20 क्रिकेट में अभी तक 102 छक्कों की मदद से 1730 बनाए चुके हैं. जिसमें 11 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं. इसी के साथ साहिबजादा फरहान पाकिस्तान के पहले ऐसे क्रिकेटर बने हैं जिसने एक कैलेंडर ईयर में टी20 क्रिकेट में 100 छक्के लगाए हैं. वहीं, साल 2025 में वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे ही खिलाड़ी हैं.