ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इस समय भारत के दौरे पर आ रही है. वह इंडिया ए के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बीच एक चौंकाने वाली खबर आमने आई. कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी अचानक बीमार पड़ गए. खिलाड़ियों को अचानक तेज पेट दर्द और गंभीर संक्रमण की शिकायत हुई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन को तो अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना पर अब BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है.
खिलाड़ियों की अचानक बिगड़ी तबीयत
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने के बार खबरें सामने आईं कि उन्हें होटल का खाना खाने के चलते पेट के संक्रमण का सामना करना पड़ा. हेनरी थॉर्नटन को 2 दिन तक डाक्टरों की देखरेख में रखा गया और अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं, बाकी खिलाड़ियों को भी अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद छुट्टी दे दी गई. बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ए टीम कानपुर के लैंडमार्क होटल में रुकी है और उन्हें इसी होटल का खाना खिलाया जा रहा है. जिसके चलते खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है और होटल से खाने के सैंपल ले लिए गए हैं.
इस घटना पर मीडिया के बात करते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘लैंडमार्क होटल कानपुर का सबसे बेहतरीन होटल है. अगर खाने में कोई कमी होती तो सभी खिलाड़ी बीमार पड़ सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अच्छे होटल का खाना दिया जा रहा है. सभी खिलाड़ी वही खाना खा रहे हैं. हो सकता है कि 2-4 खिलाड़ी किसी और जगह से संक्रमित हुए हों.’ वहीं, होटल मैनेजमेंट का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत भोजन की वजह से खराब नहीं हुई, बल्कि मौसम में बदलाव के कारण उन्हें परेशानी हो सकती है.
Kanpur, UP: During the IND A vs AUS A match, some Australian players fell ill. The Food Department has collected samples of several food items from the Landmark Hotel for testing
Congress MP Rajeev Shukla says, “If there was anything wrong with the food, all India-Australia pic.twitter.com/NLVeAC4rFh
— IANS (@ians_india) October 5, 2025
5 अक्टूबर को दौरे का आखिरी मैच
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच 3 वनडे मैच फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच भी खेले गए थे. इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बाजी मारी थी.