भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम इस समय अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भी भारत आ रखी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जा रहे हैं. इस सीरीज के बीच एक खिलाड़ी की अचानक तबीयत गई, जिसके चलते उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. चौंकाने वाली बात ये है कि ये खिलाड़ी होटल का खाना खाने से बीमार हुआ है. वहीं, टीम के कुछ और खिलाड़ियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है.
इस खिलाड़ी की अचानक बिगड़ी तबीयत
भारत दौरे के बीच ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाड़ी हेनरी थॉर्नटन की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेनरी थॉर्नटन को कानपुर में होटल का खाना खाने के चलते पेट के संक्रमण का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट और लोकल मैनेजर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल चार खिलाड़ियों को पेट का संक्रमण हो गया है. लेकिन हेनरी की ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद तुरंत मेडिकल सुविधा दी गई.
हेनरी थॉर्नटन को 2 दिन तक डाक्टरों की देखरेख में रखा गया और अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और टीम से जुड़ गए हैं. लोकल मैनेजर के मुताबिक, हेनरी टीम के साथ जब शहर आए तब से उन्होंने गैस्ट्रो से जुड़ी समस्याओं की बात कही थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
1-1 की बराबरी पर सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच 3 वनडे मैच फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 171 रनों के बड़े अंतर से बाजी मारी थी. लेकिन दूसरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं, बारिश के चलते ऑस्ट्र्रेलिया को जीत के लिए 25 ओवर में 160 रनों का टारगेट दिया गया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 16.4 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अब सीरीज का आखिरी मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.