हेल्मेट पर लगाया फिलिस्तीन का झंडा तो पुलिस ने चलाया डंडा, जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर पर एक्शन

फिलिस्तीन को लेकर हमदर्दी और समर्थन जताने की कोशिश एक भारतीय क्रिकेटर को भारी पड़ गई. जम्मू में चल रहे एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान फिलिस्तीन का झंडा अपने हेल्मेट पर लगाकर खेलने उतरा क्रिकेटर अब मुश्किल में फंस गया है. जम्मू-कश्मीर के इस स्थानीय क्रिकेटर को अब इस हरकत पर पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने फुरकान भट्ट नाम के इस क्रिकेटर से इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है और मामले की जांच कर रही है.

लोकल टूर्नामेंट में फिलिस्तीन के झंडे वाला हेल्मेट

जम्मू में हाल के दिनों में J&K चैंपियंस लीग टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें फुरकान भट्ट भी एक टीम से हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान भट्ट की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि ये क्रिकेटर बैटिंग के दौरान जो हेल्मेट पहने हुए था, उस पर फिलिस्तीन का झंडा लगा हुआ है. आम तौर पर भारतीय क्रिकेटर हेल्मेट पर भारत का झंडा लगाकर उतरते हैं या फिर उसमें कोई भी झंडा नहीं लगा होता लेकिन किसी दूसरे देश की पहचान पहनकर उतरते हुए पहली बार देखा गया.

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

जैसे ही ये मामला सामने आया, जम्मू-कश्मीर पुलिस हरकत में आ गई और उसने फुरकान भट्ट को समन कर दिया. सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि इस टूर्नामेंट के आयोजक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुला दिया. J&K पुलिस ने एक बयान में कहा, “जम्मू में एक निजी टूर्नामेंट के दौरान हेल्मेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने के मामले में J&K पुलिस ने एक क्रिकेटर और टूर्नामेंट के आयोजक को पूछताछ के लिए बुलाया है.” हालांकि, फिलहाल ये साफ नहीं है कि पुलिस ने सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है या फिर उन पर किसी तरह का मुकदमा भी दर्ज करने वाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने इस क्रिकेटर पर बैन लगा दिया है. हालांकि, एसोसिएशन ने खुद को इस टूर्नामेंट से भी अलग कर दिया है. JKCA ने साफ कहा है कि ये एक प्राइवेट टूर्नामेंट था और उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है.