हार की गारंटी है ऋतुराज गायकवाड़ का शतक! एक-दो नहीं 4 बार हुआ टीमों को नुकसान

टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी पारियां खेलना बहुत अहम है.खास तौर पर भारत के लिए खेलते हुए शतक लगाना तो हर बल्लेबाज का सपना होता है. अगर शतक के दम पर जीत मिल जाए तो खुशियों में चार चांद लग जाएं. मगर हर शतक जीत दिलाए, ऐसा भी नहीं होता और खास तौर पर अगर ये सैकड़ा ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकले तो फिर हार तय ही मानिए. भारत और साउथ अफ्रीका के वनडे मैच में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली लेकिन टीम इंडिया को हार मिली और ये कोई पहली बार नहीं हुआ है.

हार लेकर आया गायकवाड़ का पहला ODI शतक

रायपुर में दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और 358 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक जमाया और 102 रन बनाए. मगर ये मैच सबसे ज्यादा खास और यादगार बना ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के कारण, जिन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया, वो भी सिर्फ 77 गेंदों में. गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

मगर जहां गायकवाड़ को इस शतक के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने की उम्मीद रही होगी, वहीं नतीजा कुछ और ही रहा और साउथ अफ्रीका ने विकेट से ये मैच जीत लिया. साउथ अफ्रीका ने 359 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया, जो भारत में भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे बड़ा रन चेज है. इस तरह से गायकवाड़ का शतक जीत नहीं लेकर आया. मगर ये कोई पहला मौका नहीं है, जब गायकवाड़ का शतक हार लेकर आया है.

टीम इंडिया को पहले भी हुआ नुकसान

गायकवाड़ का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दूसरा ही शतक था और दोनों में ही टीम इंडिया को हार मिली, वो भी रिकॉर्ड रनचेज के साथ. इससे पहले 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में गायकवाड़ ने 123 रन की धुआंधार शतकीय पारी खेली थी, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला ही शतक था. मगर ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के शतक के दम पर 223 रन का लक्ष्य भी हासिल कर लिया. ये भारत के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा सफल रन चेज है.

IPL में भी गायकवाड़ के शतक की यही कहानी

सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि IPL में भी गायकवाड़ के शतकों की यही कहानी है. IPL के 18 सीजन के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 बार शतक लगे हैं लेकिन इसमें सिर्फ 2 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ये दोनों ही शतक इस स्टार बल्लेबाज ने लगाए हैं. सबसे पहले IPL 2021 में ऋतुराज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी लेकिन राजस्थान ने 190 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. फिर IPL 2024 में गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 108 रन बनाए थे और फिर भी लखनऊ ने 211 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था.