‘हम भारत के खिलाफ 4-5 मैचों की टेस्ट सीरीज डिजर्व करते हैं’- साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्यों दिया ऐसा बयान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

एशेज सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने के बाद टेम्बा बावुमा ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को देखकर उनको ईर्ष्या हुई। उन्होंने हैरानी जताई कि टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन होने के बावजूद साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का मौका क्यों मिला।

भारत के खिलाफ 4-5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना चाहते हैं टेम्बा बावुमा

बावुमा ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम आज सुबह एशेज देखने के लिए उठे। हमने उसे थोड़ी ईर्ष्या के साथ देखा, क्योंकि हम जानते थे कि वे पांच टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वे एक दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। बावुमा ने आगे कहा कि वह इस बात से खुश नहीं हैं कि वर्ल्ड चैंपियन होने के बावजूद उन्हें भारत के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए मिल रही है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में हमें भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए मिलेगी।

भारत जैसी टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अच्छी रहेगी- टेम्बा बावुमा

भारत की टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार या पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलती रही है लेकिन अन्य टीमों के खिलाफ टीम इंडिया अक्सर दो मैच की सीरीज ही खेलती है। उन्होंने कहा कि जब कार्यक्रम तय करने की बात आती है तो खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं होते। मुझे लगता है कि हमारे जिस खिलाड़ी को भी मीडिया से बात करने का मौका मिला है उसके सामने यह सवाल जरूर आया होगा और उन्होंने इस पर निराशा जाहिर की है। बावुमा ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज का रिजल्ट जो भी रहे लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कम से कम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अच्छी रहेगी। यह फैंस के लिए भी अच्छा है। इससे उन्हें अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी तथा इससे किसी टीम को विजेता बनने या वापसी करने का भी मौका मिलेगा।

टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं साउथ अफ्रीका

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम इतिहास रचने की कगार पर है। उन्होंने भारत के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने कोलकाता में सीरीज का पहला मैच 30 रन से जीता था और अब उनके पास भारत में अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा मौका है। अफ्रीकी टीम ने पिछली सीरीज 2000 में हेंसी क्रोनिए की कप्तानी में आई थी।

Leave a Comment