स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी भारतीय टीम इन दिनों कर रही है। न्यूजीलैंड को लगातार तीसरे टी20 में हराकर भारतीय टीम ने यह साबित कर दिया है कि वह खिताब का बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया और सीरीज जीत ली।
भारत की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे। 3 विकेट चटकाने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव (57) और अभिषेक शर्मा (68) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उनके अलावा ईशान किशन ने 28 रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद सूर्या ने टॉप ऑर्डर की तारीफ की।
साथ ही उन्होंने रवि बिश्नोई की भी सराहना की। वरुण चक्रवर्ती को आराम देकर तीसरे मैच में बिश्नोई को आजमाया गया। करीब 1 साल बाद वापसी करने वाले बिश्नोई ने काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर में 4.50 की इकोनॉमी से 18 रन देकर 2 सफलताएं प्राप्त कीं।
हम ऐसे ही खेलते रहेंगे
टारगेट चेज करने के बाद में भारतीय कप्तान ने कहा, “मुझे लगता है कि हम इस बारे में बात कर चुके हैं। हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं, चाहे हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हों या लक्ष्य का पीछा कर रहे हों। उदाहरण के लिए अगर कल हम 20 रन पर 3 विकेट या 40 रन पर 4 विकेट खो देते हैं, तो हमें बल्लेबाजी करना आता है। अगर आप अलग तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यही सबसे अच्छा तरीका है। टॉप 2-3 बल्लेबाजों के बारे में मैं क्या कहूँ? उन्होंने मेरा काम बहुत आसान कर दिया।”
बिश्नोई के बारे में सूर्या ने कहा, “मुझे लगता है कि उनकी प्लानिंग एकदम साफ है। उन्हें अपनी ताकत का पता है, उन्हें अपनी गेंदबाजी की अच्छी समझ है। जब भी टीम मुश्किल में होती है, जब भी दबाव में होती है, उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें टीम में रखना बहुत अच्छा है। वरुण चक्रवर्ती को भी आराम मिलेगा।”