‘हम आज बीयर पियेंगे’… इंग्लैंड की हार पर कोच मैक्कलम का चौंकाने वाला बयान, बहाना सुनकर पीट लेंगे माथा

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कहानी बदलने का नाम नहीं ले रही. आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कोई टेस्ट मैच जीता था. इसके बाद से ही लगातार 17 टेस्ट मैच में टीम को एक भी जीत नहीं मिली है. ब्रिसबेन टेस्ट में मिली शिकस्त इन 17 मुकाबलों में 15वीं थी हार थी. इंग्लैंड की लगातार हो रही हार ने उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स को भड़का दिया है. मगर टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने इस हार की जो वजह बताई है, उसने तो सबको चौंका दिया है. मैक्कलम का कहना है कि टीम ने इस मैच के लिए जरूरत से ज्यादा तैयारी कर ली थी.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मौजूदा एशेज सीरीज की शुरुआत पर्थ में हुई थी. सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 2 दिन के अंदर 8 विकेट से रौंद दिया. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला गया, जो डे-नाइट था और पिंक बॉल से खेला गया. ये मुकाबला चौथे दिन तक चला लेकिन नतीजा वही रहा. इंग्लैंड को फिर 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर लगातार 17 टेस्ट मैच में उसे 15वीं हार मिली, जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.

हार के बाद मैक्कलम का अजीबोगरीब बयान

इस सीरीज में लगातार 2 हार के साथ ही इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदें धुंधली होने लगी हैं और कोच मैक्कलम सवालों के घेरे में हैं. मगर जितना खराब इंग्लैंड का प्रदर्शन था, उससे भी हैरान करने वाला बयान कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने दिया. टीम की शिकस्त के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए मैक्कलम ने कहा, “हम शायद आज बीयर पियेंगे. मुझे लगता है कि इस मैच में आने से पहले हमने जरूरत से ज्यादा तैयारी कर ली थी. हमने लगातार 5 दिन बेहद कड़ी ट्रेनिंग की थी और कभी-कभी जब आप मुकाबले की गरमा-गर्मी में रहते हो, जैसे कि हम हैं, तो कभी-कभी ऐसे मौके पर सबसे अहम होता कि आप तरोताजा महसूस करो.”

12 दिन के ब्रेक में छोड़ा प्रैक्टिस मैच

तैयारियों का जहां तक सवाल है तो सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को शुरू हुआ था और 22 नवंबर को खत्म हो गया था. इसके बाद अगला मैच 4 दिसंबर से शुरू हुआ. यानि इस दौरान 12 दिन का ब्रेक इंग्लिश टीम को मिला. मैक्कलम भले ही लगातार 5 ट्रेनिंग सेशन की बात करें लेकिन इस दौरान इंग्लिश टीम के पास एक डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका भी था लेकिन स्टोक्स और मैक्कलम की जोड़ी ने इसमें हिस्सा लेने के बजाए आराम करने का फैसला किया था. इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी नजर आया और वो पिंक बॉल के सामने खुद को एडजस्ट नहीं कर पाई, जिसका नतीजा 5 कैच ड्रॉप के रूप में भी दिखा और अंत में मैच उससे छिन गया.