स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल को इस चीज़ के लिए किया गया मना, तबीयत बिगड़ने की वजह आई सामने

Palash Muchhal Health Update: स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं और वो अबतक डिस्चार्ज नहीं हुए हैं. पलाश की तबीयत क्यों बिगड़ी और आखिर उन्हें अचानक क्या हो गया इसकी वजह भी सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पलाश की तबीयत ज्यादा स्ट्रेस की वजह से बिगड़ गई थी. दरअसल 23 नवंबर को पलाश और मंधाना की शादी थी, उसी दिन सुबह उनके होने वाले ससुर को हार्ट अटैक आ गया जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा और शादी भी टल गई. कुछ देर बाद पलाश की भी तबीयत खराब हुई और वो सांगली के अस्पताल में एडमिट हो गए थे बाद में वो मुंबई आ गए.

पलाश को डॉक्टर्स ने दी ये सलाह

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक पलाश मुच्छल की तबीयत अब सही है औ वो जल्द अस्पातल से डिस्चार्ज हो जाएंगे लेकिन उन्हें 3 हफ्तों तक पूरी तरह आराम की सलाह दी गई है और साथ ही उन्हें स्ट्रेस के लिए सख्त मना किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो पलाश के भी दिल के टेस्ट किएगए थे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें सीने में दर्द, घबराहट और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई थी. डॉक्टरों ने उनका ईसीजी और 2डी इको जैसे टेस्ट किए गए लेकिन उसमें कोई घबराने वाली बात सामने नहीं आई. डॉक्टरों ने बताया कि पलाश की तबीयत स्ट्रेस और एंग्जाइटी की वजह से खराब हुई थी और अब उनकी हालत में सुधार है.

मंधाना के पिता को मिली अस्पताल से छुट्टी

एक ओर पलाश ठीक हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर मंधाना के पिता श्नीनिवास मंधाना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मंधाना ने भी पिछले कुछ दिनों में काफी स्ट्रेस झेला है. जाहिर तौर पर उन्हें भी आराम की सलाह मिली होगी. वैसे यहां बड़ी बात ये है कि मंधाना ने पिता की तबीयत खराब होने के बाद इंस्टाग्राम से अपनी शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियो हटा लिए, जिसके बाद लोग शादी टलने की कुछ और वजह ही मान रहे हैं.