Smriti Mandhana-Palash Muchhal: स्मृति मंधाना की शादी जो कि 23 नवंबर को होनी थी वो टल गई है. पलाश मु्च्छल से शादी से ठीक पहले उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. इसके बाद शादी को पोस्टपोन कर दिया गया. शादी रुकने के बाद पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हुई और उन्हें सांगली के अस्पताल में ले जाया गया. अब पलाश मुंबई के अस्पताल में एडमिट हैं. जब से स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन हुई है उसके बाद से कई अटकलें लगाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में पलाश मुच्छल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बीच खबर ये है कि स्मृति मंधाना की बेस्ट फ्रेंड और भारतीय स्पिनर राधा यादव ने पलाश मुच्छल को अनफॉलो कर दिया है.
राधा ने पलाश को किया अनफॉलो
सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राधा यादव ने पलाश मुच्छल को अनफॉलो कर दिया है. इस तरह के काफी सारे पोस्ट किए गए हैं. हालांकि टीवी 9 इसकी पुष्टि नहीं करता है. बता दें राधा यादव भी मंधाना की शादी में पहुंची थीं. उनके अलावा जेमिमाह रॉड्रिग्स-श्रेयंका पाटिल ने भी शादी में शिरकत की थी लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अब भी पलाश को फॉलो कर रही हैं. इन सबसे पहले शादी टलने के अगले दिन स्मृति मंधाना ने भी अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से हटा दिया था, जिसके बाद लोग कई तरह के सवाल उठाने लगे.
Smriti Mandhana best friend Radha Yadav unfollowed Palash Muchhal. pic.twitter.com/g1oEA1sKwa
— Rahul kumar (@Kumar_rahul_raj) November 25, 2025
पलाश की मां ने कही बड़ी बात
इस बीच पलाश मुच्छल की मां अमिता ने भी मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि पलाश ने ही मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के बाद फेरे और दूसरी रस्में टालने को कहा था. अमिता मुच्छल ने बताया, ‘पलाश को मंधाना के पिता से बहुत ज्यादा अटैचमैंट है. स्मृति से ज्यादा ये दोनों काफी करीब हैं. जब ऐसा हो गया तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उसको अभी फेरे नहीं करने. जब तक मंधाना के पिता ठीक नहीं हो जाते वो फेरे नहीं लेंगे.’