स्मृति मंधाना का नया आलीशान घर, जहां होने वाली थी शादी, पिता ने करवाया ये खास काम- VIDEO

Smriti Mandhana New Home: स्टार भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी के कारण सुर्खियों में हैं. भारतीय महिला टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली स्मृति की म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी होने वाली थी. मगर शादी वाले दिन ही स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण स्मृति ने इसे टालने का फैसला किया गया. अब शादी का दिन अपने आप में बहुत खास होता है लेकिन स्मृति और उनके परिवार के लिए ये और भी खास होने जा रहा था क्योंकि ये उनके नए घर में होने वाली थी, जो फिल्मों में दिखाने जाने वाले आलीशान घरों से कम नहीं है.

फिल्म स्टाइल में बनाया घर का एंट्रेंस

महाराष्ट्र के सांगली से आने वाली स्मृति मंधाना का इसी शहर के बाहरी हिस्से में नया घर बना है, जिसे देखकर किसी फिल्म का सीन याद आ जाएगा. खुद स्मृति बताती हैं कि इस घर के एंट्रेंस को उन्होंने करण जौहर की फिल्मों वाले घरों की तरह बनवाया था क्योंकि वो उनकी बड़ी फैन हैं. जाने-माने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू के साथ एक खास इंटरव्यू में स्मृति ने इस घर की झलक दिखाई और ये बात भी बताई. इसी एंट्रेस के सामने से ही टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने स्मृति के साथ हल्दी वाले दिन की तस्वीरें पोस्ट की थीं.

इसी घर में शादी की अलग-अलग रस्में पूरी हो रही थी और यहीं से 23 नवंबर को स्मृति की विदाई भी होनी थी लेकिन पिता को आए हार्ट अटैक के कारण खुशियों का माहौल पूरी तरह बदल गया. अपने पिता के बेहद करीब स्मृति ने इसलिए फैसला किया कि जब तक वो ठीक नहीं हो जाते, तब तक शादी नहीं करेंगी. इसलिए शादी को आखिरी वक्त पर टालना पड़ा. स्मृति अपने पिता के बहुत करीब हैं और इसका पता इस इंटरव्यू से भी चलता है, जिसमें जतिन सप्रू ने श्रीनिवास मंधाना से भी बात की.

स्मृति के पिता ने करवाया ये खास काम

जब उनसे पूछा गया कि क्या स्मृति ने कभी परेशान किया या कभी उन्होंने अपनी बेटी को डांटा तो मंधाना सीनियर ने कहा कि स्मृति को अपनी मां से जरूर डांट पड़ती है लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया. स्मृति के पिता ने ये भी बताया कि वो हमेशा से उनके सामने जिद करती रही हैं और उन्होंने कभी भी अपनी क्रिकेटर बेटी को मना नहीं किया और जो मांगा उसे दिया. बेटी के लिए इतना दुलार और स्मृति का अपने पिता के लिए ऐसा प्यार ही वजह है कि नए घर में एक खास जगह को श्रीनिवास मंधाना ने अपनी बेटी की तस्वीरों से भर दिया.

अपने नए घर में स्मृति ने अलग-अलग स्पोर्ट्स के लिए कोर्ट से लेकर पिच तक बनाई हैं. घर में एक स्विमिंग पूल है तो बॉक्स क्रिकेट की फेसिलिटी भी है. मगर इसमें सबसे खास है पिकल बॉल कोर्ट, जिसे स्मृति के पिता ने अपनी पसंद से सजाया है. इस कोर्ट की चारों दीवारों पर सिर्फ टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज की तस्वीरें हैं. बचपन की नन्ही सी स्मृति से लेकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शतक जमाकर बल्ला उठाने वाली तस्वीरें इन दीवारों पर लगी हैं. स्मृति बताती हैं कि उन्हें ये पसंद नहीं था क्योंकि वो शर्मीली हैं लेकिन पिता ऐसा करना चाहते थे और इसलिए वो उन्हें मना नहीं कर सकीं.