स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने जारी किए बयान, शादी पर भी बोले

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना का कहना है कि पलाश मुच्छल के साथ होने वाली उनकी शादी अब टूट चुकी है.

उनके इस बयान के साथ ही पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने भी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने का फ़ैसला किया है.

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन उसी दिन इसे टाल दिया गया था.

शादी वाले दिन स्मृति मंधाना के मैनेजर ने बताया था कि उनके पिता की तबीयत ख़राब होने की वजह से शादी स्थगित कर दी गई है.

इसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. आख़िरकार रविवार को दोनों ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी चुप्पी को तोड़ा.

स्मृति मंधाना ने क्या कहा?

 पलाश मुच्छल के साथ शादी टलने के बाद सबसे पहले स्मृति ने अपना बयान जारी किया.

मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा बयान जारी किया और इस बात की जानकारी दी है कि पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टूट गई है.

इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पोस्ट में स्मृति ने लिखा, “पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी निजी ज़िंदगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं और मुझे लगा कि अब इस बारे में स्पष्ट रूप से बात करना ज़रूरी है.”

उन्होंने कहा, “मैं एक निजी स्वभाव की व्यक्ति हूं और आगे भी ऐसा ही रहना चाहती हूं, लेकिन मैं साफ़ करना चाहती हूं कि शादी अब टूट चुकी है.”

स्मृति मंधाना ने कहा, “मैं चाहती हूं कि यह किस्सा यहीं पर ख़त्म हो जाए और आप सभी से आग्रह करती हूं कि इसे आगे न बढ़ाएं. इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें थोड़ा वक़्त दें ताकि हम अपनी तरह से इस स्थिति को समझ सकें और आगे बढ़ सकें.”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हम सभी को एक बड़े उद्देश्य की ओर बढ़ना चाहिए और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है.”

“मैं भारत के लिए खेलना चाहती हूं, जीतना चाहती हूं और जितना लंबा संभव हो सके टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं. मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा.”

पलाश मुच्छल ने भी जारी किया बयान

 पेशे से संगीतकार पलाश मुच्छल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बयान जारी किया.

उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपने व्यक्तिगत रिश्तों से पीछे हटने का फ़ैसला किया है.”

“मेरे लिए यह देखना काफ़ी मुश्किल रहा है कि लोग बिना किसी आधार वाली अफ़वाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया देते हैं, ख़ासकर उस चीज़ पर जो मेरे लिए बेहद पवित्र रही है.”

“यह मेरी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहते हुए इसे गरिमा के साथ संभालूंगा. मैं सच में उम्मीद करता हूं कि हम एक समाज के रूप में बिना वेरिफ़ाई की गई गपशप के आधार पर किसी को जज करने से पहले रुकेंगे.

उन्होंने लिखा, “हमारे शब्द किस क़दर चोट पहुंचा सकते हैं, जिन्हें हम शायद कभी समझ न पाएं. इन्हीं सभी बातों को सोचते हुए, यह भी याद रखना चाहिए कि दुनिया में बहुत से लोग गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं.”

इसके साथ ही पलाश ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी टीम उन सभी के ख़िलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और मानहानि करने वाली बातें फैला रहे हैं.

आख़िर में उन्होंने लिखा, “इस कठिन समय में दयालुता के साथ मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया.”

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी स्मृति मंधाना 

Leave a Comment