सैमसन खेलें या बेंच पर बैठें? रहाणे ने टीम मैनेजमेंट को दी बड़ी सलाह,

Ajinkya Rahane Backs Sanju Samson: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर संघर्ष कर रहे संजू सैमसन को लेकर अहम राय दी है।

रहाणे का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन के साथ भरोसा बनाए रखना चाहिए। उनके अनुसार, ऐसे समय में लीडरशिप ग्रुप का समर्थन और भूमिका की स्पष्टता किसी भी खिलाड़ी को दोबारा अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने में मदद कर सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अहम फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक है और टीम इंडिया अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। ऐसे में संजू सैमसन का फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है। रहाणे का कहना है कि इस स्तर पर खिलाड़ियों को बार-बार बदलने के बजाय उन्हें लगातार मौके देना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। खासकर तब, जब खिलाड़ी में क्षमता और अनुभव दोनों मौजूद हों।

गुवाहाटी टी20 में फिर नहीं चला बल्ला

गुवाहाटी में खेले गए टी20 मुकाबले में संजू सैमसन एक बार फिर खाता खोले बिना आउट हो गए। यह उनके लिए निराशाजनक पल रहा, क्योंकि सीरीज में वह लगातार अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से यह चिंता जरूर बढ़ाता है, लेकिन रहाणे इसे खेल का हिस्सा मानते हैं।

मैनेजमेंट और कप्तान पर भरोसा

क्रिकबज पर बातचीत के दौरान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सैमसन के साथ बने रहने की पूरी संभावना है। रहाणे ने साफ कहा कि मुश्किल दौर में क्वालिटी खिलाड़ियों को सपोर्ट देना बेहद जरूरी होता है। ऐसे खिलाड़ी एक मैच में ही गेम का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।

‘भरोसा ही सबसे बड़ी कुंजी’

रहाणे के अनुसार, में कई बार आउट होने पर बल्लेबाज खराब दिख सकता है और यह स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि असली बात भरोसे की होती है। जब खिलाड़ी आजादी के साथ खेलता है और खुद पर विश्वास रखता है, तभी उसका असली टैलेंट सामने आता है।

 

‘अभिषेक की नकल न करें संजू’

अजिंक्य रहाणे ने यह भी स्पष्ट किया कि को फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा की नकल करने की जरूरत नहीं है। अभिषेक ने सीरीज में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से अर्धशतक जमाया और भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। रहाणे का मानना है कि सैमसन को अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए, क्योंकि वही तरीका उन्हें दोबारा रन बनाने में मदद करेगा।

Leave a Comment