सूर्यकुमार यादव को सूअर कहने का मोहम्मद यूसुफ को अफसोस नहीं, कहा-अफरीदी को कुत्ता कहा था तो…

एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दे दी थी. इसके बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे. इससे पाकिस्तान बौखला गया है. यही नहीं उसके पूर्व खिलाड़ी विवादित बयानबाजी भी करने लगे हैं. पाकिस्तान के एक टीवी शो के दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने सूर्यकुमार यादव को सूअर कह दिया था. इसके बाद काफी बवाल मचा था. अब यूसफ ने इस पर सफाई दी है, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी है.

मोहम्मद युसूफ ने क्या कहा?

पाकिस्तान की ओर से 17000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मोहम्मद युसूफ ने सूर्यकुमार यादव को सूअर कहने के मामले में सोशल मीडिया पर अपना रूख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा, “मेरा किसी भी ऐसे खिलाड़ी के प्रति अनादर करने का कोई इरादा नहीं था, जो अपने देश के लिए जुनून और शालीनता से खेलता है, लेकिन जब इरफान पठान ने कहा था कि शाहिद अफरीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं, तो भारतीय मीडिया और लोग उनकी तारीफ क्यों कर रहे थे? क्या गरिमा और सम्मान की बात करने वाले सभी लोगों को इसे खारिज नहीं करना चाहिए था”?

उन्होंने कहा कि अब मेरे बयान पर इतना बवाल क्यों मच रहा है? मोहम्मद यूसुफ एशिया कप के दौरान समा टीवी पर बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर विवादित बयान दे दिया था.

सूर्यकुमार यादव को सुअर कहा था

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के द्वारा हाथ न मिलाने उनको अपशब्द कहे थे. उन्होंने जानबूझकर टीम इंडिया के कप्तान का नाम गलत लिया और उन्हें सूअर कहा.

इस पूर्व क्रिकेटर ने समा टीवी पर कहा था कि भारत अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहा है. भारत को शर्म आनी चाहिए कि जिस तरह से वो जीतने की कोशिश कर रहे हैं, अंपायरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, मैच रेफरी के जरिए पाकिस्तान को परेशान कर रहे हैं, ये बहुत बड़ी बात है.