सूर्यकुमार यादव की नजरें फाइनल पर, T20 World Cup 2026 में लेना चाहते हैं इस हार का बदला

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ हफ्तों में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो रही है और इसके शेड्यूल का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है. इस बार टीम इंडिया टूर्नामेंट में कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में उतरेगी, जो पिछले वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा थे. पिछले वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्या इस बार खुद टीम का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन उनकी नजरें 2 साल पुराना हिसाब बराबर करने पर भी टिक गई हैं.

मंगलवार 25 नवंबर को ICC ने एक खास इवेंट में टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया. इस इवेंट में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पिछले वर्ल्ड कप में भारत को जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. सूर्यकुमार से जब अपने ही देश में वर्ल्ड कप खेलने और टीम की कप्तानी करने को लेकर सवाल हुआ तो वो अपना उत्साह नहीं छुपा सके. भारतीय कप्तान ने कहा कि वो टीम का नेतृत्व करने को लेकर खासे उत्साहित हैं और ये सबके लिए काफी मजेदार होने वाला है.

ये वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 20 टीम हिस्सा ले रही हैं. पिछली बार की चैंपियन टीम इंडिया इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार रहेगी. ऐसे में जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वो किस टीम से खेलना चाहेंगे? भारतीय कप्तान ने ऐसा जवाब दिया, जिससे उनके अंदर की टीस और बदले की आग बाहर आ गई. सूर्या ने कहा, “मैं फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहूंगा.”

शायद ही ये किसी को समझाने की जरूरत है कि सूर्या ने ऐसा क्यों कहा. फिर भी याद दिला दें कि 2 साल पहले यानि 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ही खिताब जीता था. उस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची थी और खिताब जीतने की असली दावेदार मानी जा रही थी लेकिन पैट कमिंस की टीम ने फाइनल में करीब 1 लाख भारतीय फैंस के सामने पूरे देश का दिल तोड़ दिया था. सूर्यकुमार यादव भी उस फाइनल का हिस्सा थे और अपने प्रदर्शन के कारण उन्हें भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.