कटक में साउथ अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर ढेर कर टी20 सीरीज की जोरदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को जोर का झटका लगा है. चंडीगढ़ में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने उतने ही धमाकेदार अंदाज में वापसी की और भारत को 51 रन से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया जितनी बुरी तरह बॉलिंग में फेल हुई, उतना ही बुरा हश्र उसकी बैटिंग का हुआ. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया ने सिर्फ 9 गेंदों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए.
पहली बार चंडीगढ़ के इस नए मैदान में खेले जा रहे मेंस टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को 214 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था. जितनी आसानी से साउथ अफ्रीका ने ये रन बनाए और जितनी मजबूत भारतीय बैटिंग पिछले कुछ महीनों में इस फॉर्मेट में नजर आई थी, उससे तो यही लगा था कि उसको ये लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. मगर कहानी कुछ और ही रही.
सिर्फ 9 गेंदों में लगा विकेट का पतझड़
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने फिर निराश किया और शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या तक कोई भी अपना दम नहीं दिखा पाया. 17.4 ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 157 रन पर 5 विकेट था और हार तय ही लग रही थी. मगर फिर भी ये उम्मीद थी कि पूरे 20 ओवर खेलकर टीम स्कोर को कुछ करीब तक ले जाएगी. मगर इसके बाद जो हुआ उसने हैरान कर दिया. अगली 9 गेंदों के अंदर टीम इंडिया ने सिर्फ 5 रन बनाए और बचे हुए 5 विकेट गंवा दिए, जिसमें जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज भी थे. इसमें से 3 विकेट तो 19वें ओवर में ओट्टनील बार्टमैन ने ही लिए.