सिर्फ 4 रन… टीम इंडिया ने गंवाया जीता हुआ मैच, सेमीफाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका

महिला वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मैच भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने मेजबान भारत को 4 रनों से हरा दिया. होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से हेदर नाइट ने अपनी शानदार सेंचुरी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. वहीं, भारत की ओर से भी कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन वह टारगेट से 4 रन दूर रह गई.

हेदर नाइट ने खेली शतकीय पारी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में हेदर नाइट की शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमॉन्ट और एमी जोन्स ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. टैमी ब्यूमॉन्ट ने 22 रन और एमी जोन्स ने 56 रनों की पारी खेली. वहीं, हेदर नाइट ने एक शानदार शतक जड़ा. हेदर नाइट ने इस मुकाबले में 91 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने 38 रनों का योगदान दिया.

दूसरी ओर भारत की ओर से इस मैच में दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं. दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 51 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, श्री चरणी ने भी 2 विकेट चटकाए. हालांकि, और कोई भी गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर सकीं.

4 रन से दूर रह गई टीम इंडिया

289 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम इंडिया ने 42 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. लेकिन स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच एक शानदार साझेदारी देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े. हरमनप्रीत कौर ने 70 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. वहीं, स्मृति मंधाना ने 94 गेंदों पर 88 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. इनके बाद दीप्ति शर्मा ने भी 50 रनों का योगदान दिया. लेकिन आखिरी के ओवरों में पारी लड़खड़ा गई और टीम इंडिया 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन ही बना सकी. इसी के साथ भारत को टूर्नामेंट में तीसरी हार का सामना करना पड़ा.