भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच IPL 2026 के लिए होने वाली नीलामी का भी हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. आने वाली 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में IPL के अगले सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन होगा. हर साल की तरह इस बार भी सैकड़ों खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया है, जिसमें से सिर्फ कुछ ही ऑक्शन टेबल तक पहुंचेंगे. इनमें ही एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने अपनी कीमत तो सबसे ऊंची रखी है लेकिन वो सिर्फ 4 मैच ही खेल पाएगा. ऐसा करने वाले खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस.
16 दिसंबर को होने वाले IPL ऑक्शन के लिए हाल ही में रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हुई थी और इस दौरान कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम इस नीलामी के लिए लिखवाया. IPL के नियमों के तहत हर खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन के साथ ही अपना बेस प्राइस भी बताया, ऑक्शन के दौरान जिस कीमत से उन पर बोली की शुरुआत होगी. पिछले कई सालों से IPL में सबसे ऊंचा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है और इस बार भी करीब 40 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया है.
ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की ओर से रिलीज किए गए विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई कीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने भी इस नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. मगर अब उनको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंग्लिस ने BCCI को आईपीएल सीजन के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है.
इंग्लिस ने भारतीय बोर्ड को बताया है कि वो सिर्फ 4 मैच के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगे. यानि जॉश इंग्लिस लीग स्टेज में 14 मैच का आधे हिस्से के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है और ऐसे में कोई फ्रेंचाइजी उनके लिए इतना पैसा खर्च करेगी, इसकी उम्मीद कम ही है.
इंग्लिस पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. मगर इसके बावजूद 15 नवंबर को रिटेंशन वाले दिन पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसने सबको चौंका दिया था. हालांकि, बाद में इसकी वजह सामने आई थी कि इंग्लिस अगले साल IPL सीजन के दौरान शादी करने जा रहे हैं और ऐसे में वो पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.