Jitesh Sharma – दरअसल, टीम इंडिया (Team India) जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट या सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित करती है, तो उसमें एक नाम अक्सर दिखता है – जितेश शर्मा। हालांकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी और स्ट्राइक रेट से आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में खूlm,ब नाम कमाया है, लेकिन राष्ट्रीय टीम में उनका सफर अब तक निराशाजनक ही रहा है।
लिहाज़ा, उन्हें बार-बार स्क्वाड में चुना तो जाता है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) कि प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता। यही कारण है कि फैंस उन्हें मजाक में ‘टीम इंडिया का वॉटर बॉय’ कहने लगे हैं। पर ऐसा जितेश (Jitesh Sharma) के साथ ही क्यों होता है आइये जानते है।
जितेश को बार-बार मौका लेकिन सिर्फ बेंच पर जगह
तो चलिए जितेश (Jitesh Sharma) के कुछ पुराने रिकॉर्ड पर भी नज़र डालते है।
- एशिया कप 2025 (Asia Cup): जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को स्क्वाड में जगह मिली, लेकिन UAE के खिलाफ पहले मैच में संजू सैमसन को विकेटकीपर चुना गया और जितेश को बाहर बैठना पड़ा।
Also Read – 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में करुण नायर का फूटा गुस्सा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कूट डाले 328 रन
- 2023 T20I सीरीज vs श्रीलंका/न्यूजीलैंड: स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन कई मैचों में बेंच पर ही रहे।
- वेस्टइंडीज दौरा 2023: शानदार आईपीएल सीजन के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिला।
लिहाज़ा, ये पैटर्न दिखाता है कि जितेश (Jitesh Sharma) को सिलेक्टर और मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड का हिस्सा तो बनाते हैं, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति के नाम पर उन्हें लगातार बाहर रखा जाता है।
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का घरेलू रिकॉर्ड बताता है कि उनमें टीम इंडिया (Team India) का भविष्य बनने की पूरी काबिलियत है।
- आईपीएल 2025: आरसीबी (RCB) की ओर से खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 33 गेंदों पर 85* रन की विस्फोटक पारी खेली। बता दे यह नंबर 6 या नीचे उतरकर सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी रही। उन्होंने एमएस धोनी (DHONI) का 2018 का रिकॉर्ड (70*) तोड़ा।
- आईपीएल (IPL) करियर (2022–2025): 53 मैचों में 967 रन, 155.7 का स्ट्राइक रेट।
- घरेलू क्रिकेट (विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19): विदर्भ के लिए 7 मैचों में 298 रन।
- T20 अंतरराष्ट्रीय: 9 मैचों में 7 पारियों से 100 रन, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35।
ऐसे में इन आंकड़ों से साफ है कि जितेश (Jitesh Sharma) सिर्फ टीम इंडिया (Team India) ‘स्क्वाड भरने’ के लिए खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि खुद को साबित करने की क्षमता रखते हैं।
टीम इंडिया की रणनीति पर उठते सवाल
फैंस का मानना है कि जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बार-बार टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में शामिल करना और फिर बाहर बैठाना न सिर्फ उनके करियर के साथ अन्याय है, बल्कि उनकी मेहनत का भी अपमान है। विकेटकीपर के तौर पर भारत (Team India) के पास कई विकल्प हैं, लेकिन जब कोई खिलाड़ी आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करता है, तो उसे मौके मिलने चाहिए।
लेकिन कोच और कप्तान की रणनीति फिलहाल यही दिखाती है कि वे जितेश (Jitesh Sharma) को सिर्फ बैकअप की तरह रखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है – अगर उन्हें खेलने ही नहीं देना तो टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में क्यों चुना जाता है?
निष्कर्ष
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का करियर अब तक एक बड़ी पहेली बना हुआ है। आईपीएल (IPL) में रनों की बरसात करने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में बार-बार नज़रअंदाज़ किया जाता है। ऐसे में फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर उन्हें लगातार मौके दिए जाएं, तो वे भविष्य में एमएस धोनी (DHONI) जैसी फिनिशिंग भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन फिलहाल, उनकी छवि सिर्फ ‘टीम इंडिया (Team India) का वॉटर बॉय’ बनकर रह गई है।
Also Read – बीच टूर्नामेंट में डरकर भाग रहा पाकिस्तान, UAE से भी मैच खेलने को किया इंकार, अब ये 4 टीमें खेलेगी Asia Cup सुपर-4
FAQs
क्या जितेश शर्मा ने टीम इंडिया के लिए कोई बड़ा मैच खेला है?
जितेश शर्मा का आईपीएल करियर कैसा रहा है?
The post सिर्फ पिकनिक मनाने के लिए Team India के squad में चुना जाता ये खिलाड़ी, coach-captain ने बना रखा है ‘WATER BOY’ appeared first on khelja.