साथ खेलेंगे अब भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, अश्विन अब हाथ भी मिलाएंगे, गले भी लगाएंगे?

Ravichandran Ashwin: एक ओर जहां एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच इस समय जबरदस्त तल्खियां नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान के दो बड़े खिलाड़ी साथ ही खेलने वाले हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के रविचंद्रन अश्विन और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान हैं जो बिग बैश लीग में एक ही टीम के लिए खेलने वाले हैं. रिटायरमेंट के बाद आर अश्विन ने बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर के साथ करार किया है और इसी टीम में शादाब खान भी शामिल हैं. मतलब एशिया कप में जहां भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी हाथ तक नहीं मिला रहे हैं वहीं अब सात-समंदर पार भारत और पाकिस्तान के ये दो खिलाड़ी हाथ भी मिलाते नजर आएंगे और शायद गले भी मिलेंगे. बता दें पाकिस्तानी मीडिया ने इस खबर को जमकर तूल देना शुरू कर दिया है कि अब भारत-पाकिस्तानी खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलने वाले हैं.

सिडनी थंडर की टीम में शामिल अश्विन

आर अश्विन ने सिडनी थंडर से करार कर लिया है. गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने इसका आधिकारिक ऐलान किया. बिग बैश लीग के ऑफिशियन हैंडल से ये जानकारी पोस्ट की गई कि अश्विन सिडनी थंडर की टीम में शामिल हो गए हैं जिसके कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. बिग बैश लीग ने अपने पोस्ट में लिखा, बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स ने लीग के इतिहास की सबसे बड़ी डील में से एक साइन की है. आर अश्विन बीबीएल 15 में खेलने वाले हैं.

View this post on Instagram

A post shared by KFC Big Bash League (@bbl)

सिडनी थंडर में हैं 4 विदेशी खिलाड़ी

सिडनी थंडर की टीम में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स, पाकिस्तान के शादाब खान, न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और अब भारत के आर अश्विन का नाम जुड़ गया है. अश्विन का अनुभव इस टीम के काफी काम आ सकता है. टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन वैसे ही बेजोड़ रहा है. अश्विन को 333 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उनके नाम 317 विकेट हैं. उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.11 है. इसके अलावा लोअर ऑर्डर में वो बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान के साथ वो कैसे तालमेल बैठाते हैं.