साउथ अफ्रीका में आसमान में हुआ कुछ ऐसा, SA 20 का मैच रद्द, वैभव सूर्यवंशी भी टीम के साथ सुरक्षित जगह पर गए

बारिश, तूफान, धुंध और स्मॉग की वजह से आपने मैच रद्द होते हुए देखे होंगे लेकिन साउथ अफ्रीका में आसमान में कुछ ऐसा हो गया जिसकी वजह से एक मैच कैंसिल हो गया वहीं दूसरे मुकाबले को रोकना पड़ा. साउथ अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग में SA20 का 11वां मैच जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच होना था लेकिन आसमान में बिजली चमकने और बादल गरजने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया. इस मैच में टॉस भी हो गया था लेकिन लेकिन अंपायरों ने खराब मौसम को देखते हुए मैच को कैंसिल करने का फैसला किया.

वैभव सूर्यवंशी के मैच पर भी पड़ा असर

सिर्फ जोहान्सबर्ग ही नहीं बेनोनी में भी आकाशीय बिजली की वजह से मैच रोकना पड़ा. जिस समय ये घटना हुई उस वक्त टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी. साउथ अफ्रीका के 148 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे. लेकिन फिर अंपायरों ने कप्तान वैभव सूर्यवंशी को बताया कि आसामनी बिजली गरजते वक्त खेलना सही नहीं है और फिर सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया.

बिजली गिरने से हो चुकी है मौतें

आपको बता दें आकाशीय बिजली गिरने की वजह से खेल के मैदान पर मौत भी हुई हैं. 24 जनवरी 2024 को न्यू साउथ वेल्स में एक लोकल क्रिकेट मैच चल रहा था और उस दौरान अचानक बिजली गिरी, जिसमें 31 साल के डेविड इवांस की मौत हो गई. इवांस बैटिंग करने आए थे और अचानक बिजली उनके हेलमेट पर लगी. बिजली का झटका इतना तेज था कि उनकी मौके पर मौत हो गई, यहां तक की मैदान में बड़ा गड्ढा भी बन गया. इसमें 6-7 खिलाड़ी घायल भी हुए थे. यही वजह है कि जब भी मौसम खराब होता है तो मैच रेफरी या अंपायर मुकाबले को रोकना ही सही समझते हैं, कुछ ऐसा ही फैसला साउथ अफ्रीका में लिया गया.