सलमान आगा की जाएगी कप्तानी? 12 महीने में ही ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान के सेलेक्टर ने दिया इस्तीफा

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से हलचल तेज हो गई है. कई सारी खबरें और रिपोर्ट सामने आ रही हैं. बेशक वो अभी आधिकारिक नहीं हों मगर बिना आग के तो धुआं उठता नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी पहली रिपोर्ट उसके T20 कप्तान यानी सलमान आगा से उनकी कप्तानी के छिने जाने को लेकर है. वहीं दूसरी खबर टीम के सेलेक्टर और यूथ डेवलपमेंट के हेड अजहर अली के इस्तीफे से जुड़ी है. PCB की ओर से इन दोनों खबरों पर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स में इसके पीछे की वजह का खुलासा भी साफ तौर पर किया गया है.

सलमान आगा से छीनी जा सकती है कप्तानी

पाकिस्तान की लोकल मीडिया में चर्चा गर्म है कि PCB सलमान आगा से T20 टीम की कप्तानी छिन सकती है. आगा से कप्तानी के छिने जाने की वजह उनका खराब फॉर्म है. ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट और कोच सलमान आगा के परफॉर्मेन्स से खुश नहीं है और उन्हें कप्तानी से हटाने की सोच रही है. टीम मैनेजमेंट सलमान आगा की जगह शादाब खान को कप्तान बनाने के मूड में है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच माइक हेसन को ऐसा कप्तान चाहिए जो आक्रामक क्रिकेट खेल सके. पाकिस्तान की T20 टीम के नए कप्तान का ऐलान ट्राई सीरीज के बाद किया जा सकता है.

पाकिस्तान के सेलेक्टर ने दिया इस्तीफा

उधर PCB के सेलेक्टर और यूथ डेवलपमेंट के हेड बने अजहर अली ने भी सिर्फ 12 महीनों में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सवाल है कि 12 महीनों में ऐसा क्या हो गया जिसके चलते अजहर अली को T20 ट्राई सीरीज के बीच ही इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा.

अजहर अली पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के सेलेक्टर बने थे. उनके साथ ICC के पूर्व अंपायर अलीम डार, पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद और असद शफीक भी सेलेक्शन कमिटी में शामिल थे. पाकिस्तान का ये सेलेक्शन पैनल उस वक्त चर्चा में आ गया था, जब उसने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैच से बाहर कर दिया. ये फैसला रंग लाया और पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से जीती.

12 महीने में ही इस्तीफे की वजह क्या है?

लेकिन, अब सेलेक्टर अजहर अली के इस्तीफे की खबर है. जियो न्यूज के मुताबिक अजहर अली ने अपना इस्तीफा 18 नवंबर को ही दे दिया था. हालांकि अभी इसे लेकर PCB की ओर से आधिकारिक तौर पर बयान सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि 12 महीने से पाकिस्तान की टीम चुन रहे अजहर अली के इस्तफे क वजह PCB के अंदर सरफराज अहमद का बढ़ता कद है. PCB ने सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन और अंडर 19 सेट-अप को दुरुस्त करने की अहम जिम्मेदारी दी है और यही ताजा मनमुटाव की वजह है.